इस दौरान पीएम मोदी ने साझा प्रेस वार्ता में कहा कि पुतिन मेरे परम मित्र हैं। उन्होंने मित्र पुतिन कहकर आमंत्रण देने का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, दोस्ती का सफर तेजी से बढ़ रहा है। हम अपने अंतरिक्ष यात्रियों को ट्रेन करने के लिए रूस की मदद लेंगे। पुतिन ने भारत को अपना खास साथी बताया। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच रक्षा और व्यापार क्षेत्र में कई समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत बीस से ज्यादा पॉवर यूनिट बनाए जाएंगी। उन्होंने बताया कि भारत के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के मामले में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।इस तरह से भारत और रूस के बीच संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे हैं।
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने खोया बहुमत, कंजरवेटिव सांसद लिबरल डैमोक्रेट्स में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की बैठक शामिल होने यहां पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्लादिवोस्तोक में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि पूर्वी आर्थिक मंच के लिए आपका निमंत्रण मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। भारत और रूस के संबंध पुराने और मजबूत हैं। हमने कई मुद्दों पर रूस से बातचीत की है। ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है। मैं कल पूर्वी आर्थिक मंच में भाग लेने का इंतजार कर रहा हूं।