विश्‍व की अन्‍य खबरें

कश्मीर मुद्दे पर दुनिया से हारकर अब जर्मनी की शरण में पहुंचा PAK, इमरान खान ने एंजेला मर्केल से की बात

कश्मीर मुद्दे को लेकर इमरान खान ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से फोन पर बातचीत की
इससे पहले पाक विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मालदीव के विदेशमंत्री अब्दुल्ला शाहिद से बात की थी

Aug 25, 2019 / 08:35 am

Anil Kumar

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के खत्म होने से तिलमिलाया पाकिस्तान अब जर्मनी की शरण में पहुंच गया है। पूरी दुनिया से मदद की कोई उम्मीद नजर आई, जिसके बाद अब इमरान खान ने जर्मनी का दरवाजा खटखटाया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से फोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया और हस्तक्षेप करने की अपील की।

विदेश कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इमरान खान ने एंजेला मर्केल से कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संवैधानिक धारा 370 को खत्म कर दिया है, जिसके कारण क्षेत्र में शांति व सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ेगा।

UAE की धरती से 370 पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- अब सही रास्ते पर लौटेंगे भटके नौजवान

इमरान खान ने अपील करते हुए कहा कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है कि तत्काल कार्रवाई करे।

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बातचीत के दौरान कहा कि कश्मीर मामले पर जर्मनी करीब से नजर बनाए हुए है। हालांक उन्होंने परोक्ष रूप से सीधे-सीधे हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया और कहा कि इस मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों ने साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर का मामला द्विपक्षीय मुद्दा है, जिसे भारत-पाकिस्तान को आपसी बातचीत और शांति के साथ सुलझाना चाहिए।

मालदीव ने पाक को दिया करारा झटका

बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मालदीव के विदेशमंत्री अब्दुल्ला शाहिद से फोन पर बातचीत की थी और कश्मीर मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग की थी।

इसपर मालदीव ने पाकिस्तान को करारा झटका देते हुए साफ कर दिया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना भारत का आंतरिक मामला है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान को मिलकर इस मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए।

मालदीव के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शाहिद ने टेलिफोन कॉल के लिए कुरैशी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पाकिस्तान तथा भारत, दोनों मालदीव के करीबी दोस्त हैं और द्विपक्षीय साझेदार हैं।

मालदीव ने फिर से PAK को दिया करारा झटका, कहा- जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना भारत का आंतरिक मामला

कुरैशी ने अपने जापानी समकक्ष तारो कोनो से भी टेलीफोन पर बातचीत की तथा कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की। हालांकि वहां से भी कुरैशी को यही प्रतिक्रिया सुनने को मिला।

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रोन के साथ आमने-सामने हुई लंबी बातचीत में मैक्रोन साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दा द्विपक्षीय तरीके से हल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी तीसरे पक्ष को न तो हस्तक्षेप करना चाहिए और न ही वहां हिंसा को उकसाना चाहिए।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Miscellenous World / कश्मीर मुद्दे पर दुनिया से हारकर अब जर्मनी की शरण में पहुंचा PAK, इमरान खान ने एंजेला मर्केल से की बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.