France: दोबारा लॉकडाउन के ऐलान से खलबली, पेरिस की सड़कों पर लगा 700 KM लंबा जाम इनको छोड़कर सबकुछ रहेगा बंद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नई पाबंदियों के तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों और शैक्षणिक संस्थानों को छोड़कर सब कुछ बंद किया जा रहा है। ये पाबंदिया दिसंबर में क्रिसमस तक लागू रहेंगी।
कई अहम फैसले लिए गए इस बैठक में मंत्री मंडल के कई लोग उपस्थित थे। यूके चांसलर ऋषि सुनक, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक, चांसलर ऑफ द डची ऑफ लैंकेस्टर माइकल गोव इसमें शामिल हुए। बैठक में कड़े नियमों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए।
कोरोना वायरस दोबारा उभर रहा है ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 989,745 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं करीब 46,229 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 274 से ज्यादा लोगों ने बीते 24 घंटे में दम तोड़ा है। जबकि 24405 नए केस सामने आ चुके हैं। मौसम बदलते ही केवल ब्रिटेन में ही नहीं, अमरीका और यूरोप के कई देशों में कोरोना का कहर बनकर उभर रहा है।