scriptटैंक मैन के नाम से मशहूर फोटोग्राफर का निधन, इस तस्वीर के लिए मिला था वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड | Photographer died who had click Image Of man in front of tank | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

टैंक मैन के नाम से मशहूर फोटोग्राफर का निधन, इस तस्वीर के लिए मिला था वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड

चीन के थियानमेन चौक की इस तस्वीर का रहस्य आज भी बरकरार
अमरीकी अधिरकारियों ने 64 वर्षीय चार्ली कोल के निधन की पुष्टि की

Sep 14, 2019 / 01:54 pm

Mohit Saxena

tank man
बीजिंग। टैंक मैन के नाम से विख्यात अमरीकी फोटोग्राफर का शुक्रवार को निधन हो गया। उनकी एक तस्वीर विश्व में चर्चा का विषय बन गई थी। चीन के थियानमेन चौक की इस तस्वीर का रहस्य आज भी बरकरार है। अमरीकी अधिरकारियों ने 64 वर्षीय चार्ली कोल के बाली में निधन होने की पुष्टि की है।
सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी पर बड़ा आतंकी हमला, ड्रोन से बनाया निशाना

223.jpg
विदेश विभाग के एक अधिकारी के अनुसार वह इस क्षति के लिए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। कोल को दोनों हाथों में बैग लिए सफेद कमीज वाले व्यक्ति की तस्वीर लेने के लिए 1990 में वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड दिया था।
यह तस्वीर बीजिंग के थियानमेन चौक की है। यह फोटो लोकतंत्र समर्थक सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत के एक दिन बाद खींची गई थीं। इस फोटो के मीडिया में आने के बाद यह चर्चा का विषय बन गई। कइयों इस आदमी को एक आत्मा करा दिया, वहीं कुछ ने इसे फोटोग्राफ से छेड़छाड़ बताया। सफेद कमीज वाले इस व्यक्ति की पहचान आज तक नहीं हो पाई। ‘टैंक मैन’ की तस्वीर 20वीं सदी की मशहूर तस्वीरों में से एक है। हालांकि, इस तस्वीर पर चीन में पाबंदी लगी हुई है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / World / Miscellenous World / टैंक मैन के नाम से मशहूर फोटोग्राफर का निधन, इस तस्वीर के लिए मिला था वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो