विश्‍व की अन्‍य खबरें

ह्यूस्टन: सिख पुलिस अफसर संदीप धालीवाल को श्रद्धांजलि, ड्यूटी पर हुई थी हत्या

शुक्रवार को 42 वर्षीय संदीप धालीवाल की हुई थी हत्या
हत्यारे ने पीछे से सिर में मारी थीं कई गोलियां

Sep 30, 2019 / 12:37 pm

Shweta Singh

ह्यूस्टन। टेक्सास के हैरिस काउंटी के पहले सिख डिप्टी संदीप धालीवाल को अमरीकी लोगों ने श्रद्धांजलि दी। धालीवाल की ड्यूटी के दौरान हत्या की गई थी। उन्हें पीछे से सिर में कई गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को 42 वर्षीय धालीवाल पर संदिग्ध रॉबर्ट सॉलिस ने काउंटी के साइप्रस इलाके में एक ट्रैफिक स्टॉप के दौरान गोली से हमला किया था। फिलहाल, सॉलिस पुलिस हिरासत में है।

पगड़ी और दाढ़ी के साथ ड्यूटी कर रचा था इतिहास

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि धालीवाल काउंटी के पहले सिख डिप्टी थे। वह दस साल पहले फोर्स में शामिल हुए थे। धालीवाल तब से चर्चा में आए जब उन्होंने हैरिस काउंटी शेरिफ विभाग को पगड़ी पहनने और दाढ़ी बढ़ाकर ड्यूटी की इजाजत देने के लिए राजी कर लिया था। धालीवाल तब से एक राष्ट्रीय पहचान बन गए।

लोगों ने जताया शोक

उनकी मौत के एक दिन बाद विभाग के अधिकारियों ने उनके सम्मान में आयोजित शनिवार के कैंडिललाइट सभा की वीडियो और तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ ही प्रांत के निवासियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने कहा कि धालीवाल हमारे देश, हमारे राज्य और दुनिया के साहसी, कानून प्रवर्तन अधिकारी थे।

Hindi News / World / Miscellenous World / ह्यूस्टन: सिख पुलिस अफसर संदीप धालीवाल को श्रद्धांजलि, ड्यूटी पर हुई थी हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.