विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका में ओसामा बिन लादेन के भाई की बिकने वाली है हवेली, 2001 में आतंकी हमले के बाद से है खाली

20 वर्ष से खाली पड़ी शानदार हवेली अमरीका के लॉस एंजेलिस में है। यह हवेली करीब 2 अरब डॉलर में बिकने वाली है।

Aug 02, 2021 / 06:11 pm

Mohit Saxena

Osama Bin Laden

नई दिल्‍ली। दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) के भाई इब्राहिम बिन लादेन (Ibrahim Bin Laden) की अमरीका में बनी हवेली अब बिकने वाली है। 20 वर्ष से खाली पड़ी शानदार हवेली अमरीका के लॉस एंजेलिस में है। इस हवेली की बिकवाली की खबर वायरल हो गई है। यह हवेली करीब 2 अरब डॉलर में बिकने वाली है।

ये भी पढ़े: Airstrike in Afghanistan : बमबारी में सिर्फ 6 सेकेंड में तबाह हो गया तालिबान का ठिकाना, ढाई सौ आतंकी मारे गए, देखिए वीडियो

1983 में इस हवेली को इब्राहिम बिन लादेन ने खरीदा

गौरतलब है कि अमरीका के लॉस एंजेलिस सबसे महंगा शहर है। 1983 में इस हवेली को इब्राहिम बिन लादेन ने खरीदा था। तब इसके लिए उसने करीब 20 लाख डॉलर यानी 1.48 करोड़ रुपये कीमत चुकाई थी। मगर यह हवेली बीते 20 वर्ष से खाली पड़ी है। इसमें कोई रहने वाला नहीं है।

हमले के बाद से इब्राहिम ने हवेली में रहना बंद कर दिया

हवेली कुल दो एकड़ जमीन पर बनी है। यह लॉस एंजेलिस के मशहूर होटल बेल एयर और बेल एयर कंट्री क्‍लब से पैदल दूरी पर मौजूद है। इसकी लोकेशन के आधार पर इसकी कीमत अधिक होना जायज है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब ओसामा बिन लादेन ने 2001 में जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कराया था, उसके बाद से हवेली खाली पड़ी है। इस बड़े आतंकी हमले के बाद से ही इब्राहिम ने इसमें रहना बंद कर दिया था। आपको को बता दें कि ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर में हुए अमरीकी सेना के अभियान में दो मई 2011 को उसे मार डाला गया।

ये भी पढ़े: अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, सभी उड़ानों को किया रद्द

1931 में तैयार किया गया था

इस हवेली को 1931 में तैयार किया गया था। इसमें सात बेडरूम और पांच बाथरूम हैं। इसके साथ इमारत के बाहरी भाग में काफी जगह है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इब्राहिम बिन लादेन अपनी पूर्व पत्‍नी क्रिस्‍टीन के यहां पर रहता था। मगर 9/11 के हमले के बाद से ही उसने यह छोड़ दी थी।

Hindi News / world / Miscellenous World / अमरीका में ओसामा बिन लादेन के भाई की बिकने वाली है हवेली, 2001 में आतंकी हमले के बाद से है खाली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.