विश्‍व की अन्‍य खबरें

मसूद अजहर का साथ देकर घिरा चीन, UNSC के बाकी 4 देश ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला

चीन अडि़यल रुख पर पहले की तरह कायम
यूएनएससी के अन्‍य स्‍थायी सदस्‍य वैकल्पिक उपायों पर कर सकते हैं विचार
अमरीका ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि उसका प्रयास जारी रहेगा

Mar 14, 2019 / 03:29 pm

Dhirendra

मसूद अजहर का साथ देकर घिरा चीन, UNSC के बाकी 4 देश ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला

नई दिल्‍ली। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने को लेकर पी-3 देशों के प्रस्ताव को वीटो करना चीन को महंगा पड़ सकता है। ऐसा इसलिए कि UNSC के अन्‍य चारों स्‍थायी सदस्‍य (अमरीका, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस ) मसूद अजहर को ग्‍लोबल आतंकी घोषित करना चाहत थे लेकिन चीन के अडि़यल रुख की वजह से यह प्रस्‍ताव पास नहीं हो सका। अब अमरीका, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस ने साफ संकेत दिया है कि सुरक्षा परिषद के अन्‍य स्‍थायी सदस्‍य चीन के खिलाफ अन्‍य विकल्‍पों पर विचार कर सकते हैं।
अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचा भारत और पाक का प्रतिनिधिमंडल, करतारपुर कॉरिडोर पर होगी बातचीत

चौथी बार चीन ने मसूद को बचाया
UNSC में यह पहला मौका नहीं है, बल्कि चौथा मौका था जब चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर पी-3 देशों के प्रस्‍ताव को गिरा दिया। चीन के इस अडि़यल रुख से अन्‍य सदस्‍य देशों में गहरा आक्रोश है। अमरीका ने तो साफ कह दिया है कि वो अपना प्रयास जारी रखेगा। चीन ने प्रस्ताव का विरोध कर अच्‍छा नहीं किया है।
कार्रवाई की चेतावनी
सुरक्षा परिषद के अन्‍य स्‍थायी सदस्यों ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वह अपनी इस नीति पर ही कायम रहता है तो भी अन्य वैकल्पिक कार्रवाइयों पर विचार किया जा सकता है। सुरक्षा परिषद के एक राजनयिक ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चीन इस प्रस्ताव को रोकने की नीति जारी रखता है तो अन्य जिम्मेदार सदस्य सुरक्षा परिषद में ऐक्शन लेने पर मजबूर हो सकते हैं। बेहतर यही होगा कि ऐसी स्थिति पैदा न हो।
रफाल मामले में SC में आज हो सकती है सुनवाई, सोशल मीडिया पर साजिशन डाली गई गोपनीय जानकारी

अमरीका जारी रखेगा प्रयास
दूसरी तरफ अमरीका ने चीन के इस रुख पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध सूची में मसूद अजहर को शामिल करने को लेकर हमारा प्रयास जारी रहेगा। भारत में अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति की सिफारिशों पर खुली चर्चा नहीं की जा सकती है। इसके बावजूद हम कहना चाहते हैं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध सूची में आतंकियों के नाम शामिल कराने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।
भारत के लिए बड़ी बात
यूएनएससी में भले ही चीन द्वारा वीटो पावर का उपयोग करने से पी-3 देशों का प्रस्‍ताव गिर गया और मसूद अजहर ग्‍लोबल आतंकी घोषित होने से बच गया लेकिन भारत के लिए यह बड़ी बात है कि अन्य 4 स्थायी सदस्य अमरीका, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस ने मसूद पर बैन का समर्थन किया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद पी-3 देशों ने अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने का प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में पेश किया था।
समझौता एक्सप्रेस मामले में आज आ सकता है विशेष NIA कोर्ट का फैसला

Hindi News / world / Miscellenous World / मसूद अजहर का साथ देकर घिरा चीन, UNSC के बाकी 4 देश ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.