विश्‍व की अन्‍य खबरें

नीरव मोदी ने कोर्ट से कहा था- कुत्ते की देखभाल करने के लिए ही जमानत दे दीजिए

भगोड़े नीरव मोदी की कोर्ट में अजीब दलील
कुत्ते की देखभाल करने के लिए कोर्ट से जमानत की मांग
वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट ने कहा- नहीं, तुम भाग सकते हो

Mar 30, 2019 / 05:37 pm

Chandra Prakash

नीरव मोदी ने कोर्ट से कहा था- कुत्ते की देखभाल करने के लिए ही जमानत दे दीजिए

नई दिल्ली। भारत से भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने जमानत के लिए लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में अजीबो गरीब दलील दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीरव के वकील ने कोर्ट से कहा कि मेरे मुवक्किल को कुत्तों की देखभाल करने के लिए जमानत मिलनी चाहिए, क्योंकि अगर वे जेल में होंगे तो उनका पालतू कुत्ता घर में अकेला रह जाएगा। हालांकि कोर्ट ने सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया।

शाह की पोती ने नहीं पहनी बीजेपी की टोपी, NCP ने कहा- बच्चे मन के सच्चे

कोर्ट ने कहा- भाग सकता है नीरव

वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने शुक्रवार को नीरव मोदी की जमानत याचिका इस संदेह के आधार पर खारिज कर दी कि, वह ब्रिटेन से भाग सकता है और गवाहों के साथ हस्तक्षेप कर सकता है। खबर है कि जज एम्मा अर्बथनॉट ने 48 वर्षीय नीरव मोदी की पुलिस (मेट्रोपॉलिटन पुलिस) हिरासत अगली सुनवाई की तिथि 26 अप्रैल तक बढ़ा दी।

सबूतों से भी छेड़छाड़ की थी आशंका

भारत की तरफ से कोर्ट में पेश हुए अधिकारी ने कहा कि इस बात का वास्तविक खतरा है कि वह भाग सकता है, गवाहों को प्रभावित कर सकता है, सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। वहीं बचाव पक्ष के वकील क्लेयर मोंटगोमरी ने कहा कि भारत में मामला दर्ज होने से पहले से मैं (नीरव मोदी) ब्रिटेन में हूं। मेरी जमानत याचिका का विरोध इस आधार पर कैसे किया जा सकता है कि मैं ब्रिटेन से भाग सकता हूं?

पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड है नीरव

नीरव को पंजाब नेशनल बैंक के 13,500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले के संबंध में लंदन के हॉलबॉर्न में 19 मार्च को भारतीय प्रशासन की तरफ से गिरफ्तार किया गया था।

Hindi News / world / Miscellenous World / नीरव मोदी ने कोर्ट से कहा था- कुत्ते की देखभाल करने के लिए ही जमानत दे दीजिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.