scriptनाइजीरिया: तेल पाइपलाइन में चोरी करते वक्त हुआ विस्फोट, आग से चार की मौत | Nigeria Explosion in pipeline four dead | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

नाइजीरिया: तेल पाइपलाइन में चोरी करते वक्त हुआ विस्फोट, आग से चार की मौत

पाइपलाइन विस्फोट (Pipeline Blast) में मारे गए लोगों में महिला और बच्चा भी शामिल
पेट्रोल चुराने के लिये सरकारी पाइपलाइन को तोड़ रहे थे चोर

Jan 21, 2020 / 11:52 am

Shweta Singh

Oil explosion in Nigeria

Oil explosion in Nigeria

लागोस। नाइजीरिया ( Nigeria ) से एक बड़ी खबर आ रही है। देश के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र लागोस में एक तेल पाइपलाइन में विस्फोट ( Gas Pipeline Explosion ) हो गया है। चोर इस पाइपलाइन में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे थे तभी उसमें धमाका हो गया। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है।

मारे गए लोगों में महिला और बच्चा भी शामिल

इस आग के कारण कई दुकानों और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा रविवार की शाम अबुले-इग्बा इलाके में हुआ। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (NEMA) के कार्यवाहक मंडल समन्वयक इब्राहिम फारिनलोए ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हमने चार लोगों का शव बरामद किया है। इनमें दो पुरुषों, एक महिला और उसके बच्चे शामिल हैं। एजेंसी ने सुबह चार बजे आग वाली जगह से शव बरामद किए हैं।

नाइजीरिया: ISIS से जुड़े जिहादियों का बड़ा हमला, 5 लोगों की मौत

पेट्रोल चुराने के लिये सरकारी पाइपलाइन को तोड़ रहे थे चोर

फारिनलोए ने आगे जानकारी दी कि, ‘कुछ इमारतें, दुकानें और गाड़ियां भी इस धमाके की चपेट में आ गईं।’ फारिनलोए ने बताया कि कुछ उपद्रवी पेट्रोल चुराने के लिये सरकारी पाइपलाइन को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसकी वजह से यह आग लग गई। हादसे के बाद इलाके के निवासियों में अफरा-तफरी मच गई। लागोस राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी (लासेमा) ने भी घटना की पुष्टि की है। आपको बता दें कि नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे बड़ा तेल उत्पादक और निर्यातक देश है। यहां से ऐसे हादसों की जानकारी अक्सर आती रहती है।

Hindi News / World / Miscellenous World / नाइजीरिया: तेल पाइपलाइन में चोरी करते वक्त हुआ विस्फोट, आग से चार की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो