विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका: भारत के नए राजदूत ने ट्रंप को सौंपे दस्तावेज, वाइट हाउस में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

ओवल ऑफिस में आयोजित हुआ खास समारोह
हर्षवर्धन श्रंगला के स्थान पर राजदूत बने संधू

Feb 08, 2020 / 02:13 pm

Shweta Singh

Taranjit Singh Sandhu

वाशिंगटन। अमरीका में भारत के नए राजदूत तरनजीत सिंह संधू ( Taranjit Singh Sandhu ) ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) के समक्ष अपने दस्तावेज पेश किए। संधू ने वाइट हाउस (White house ) स्थित एक विशेष समारोह के दौरान अपने दस्तावेज सौंपे। अमरीकी मीडिया की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया, ‘यह समारोह गुरुवार को ओवल ऑफिस में हुआ। राजदूत के साथ उनकी पत्नी और इटली में भारत की मौजूदा राजदूत रीनत संधू थीं।’

ट्रंप ने गर्मजोशी से किया स्वागत

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, संधू की वाशिंगटन वापसी पर ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं, संधू ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों की प्रमुख उप सहायक सचिव एलिस वेल्स ने वाशिंगटन लौटने पर संधू का स्वागत किया और ट्वीट कर कहा कि नए राजदूत ‘अमरीका-भारत रिश्तों के मजबूत चैंपियन हैं।’

ट्रंप ने वाइट हाउस के दो अधिकारियों को निकाला, महाभियोग में उनके खिलाफ दी थी गवाही

हर्षवर्धन श्रंगला के स्थान पर राजदूत बने संधू

संधू ने गुरुवार शाम वाशिंगटन को अपने आधिकारिक आवास पर अमरीका के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, उद्योगपतियों, भारी संख्या में सिखों समेत भारतीय-अमरीकी कार्यकर्ताओं, मीडिया कर्मियों समेत लगभग 200 से ज्यादा लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह बिल्कुल घर लौटने जैसा है।’ हर्षवर्धन श्रंगला के स्थान पर राजदूत बने संधू इससे पहले वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में उप प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं।

Hindi News / world / Miscellenous World / अमरीका: भारत के नए राजदूत ने ट्रंप को सौंपे दस्तावेज, वाइट हाउस में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.