क्या भारत में कम हो रहा कोरोना मरीजों का ग्राफ? 24 घंटे में सामने आए इतने मरीज
कोरोना वायरस के नए स्टेन की पुष्टि हुई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के अब डेनमार्क, नीदरलैंएक मड, ऑस्ट्रेलिया और इटली में भी कोरोना वायरस के नए स्टेन की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि नए कोरोना वायरस से संक्रमित कए यात्री ब्रिटेन से एक यात्री रोम पहुंचा था, जिसकी वजह से इटली में इसका संक्रमण पाया गया। इसके साथ ही फ्रांस में भी नए वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। फ्रांस ने स्वीकार किया है कि संभवत: उनके यहां कोरोना वायरस पहुंच चुका है। इसके साथ ही फ्रांस ने ब्रिटेन के साथ अपनी हवाई यात्रा कैंसिल कर दी है।
Corona Vaccine के Side Effects पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान- इन दुष्प्रभावों की आशंका
ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने वायरस के म्यूटेंट तनाव की चेतावनी दी
ताजा जानकारी के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। आपको बता दें कि गौरतलब है कि यह हलचल 19 दिसंबर को डाउनिंग स्ट्रीट वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शुरू हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वायरस के म्यूटेंट तनाव की चेतावनी दी, जो बहुत जल्दी से लंदन और इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व में फैल गया है।
Coronavirus: उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी
लंदन के लिए नए टियर फोर प्रतिबंध की घोषणा के कारण लंदन में प्रमुख रेल टर्मिनलों में लोगों की भीड़ उमड़ गई। हजारों लोग क्रिसमस पर होने वाले लॉकडाउन से बचने के लिए ब्रिटेन की राजधानी से भागने लगे।