scriptलापता नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी को बचाया गया, शरीर पर आईं गंभीर चोटें | Naval officer Abhilash Tommy was founded, he got serious injuries | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

लापता नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी को बचाया गया, शरीर पर आईं गंभीर चोटें

दक्षिणी हिंद महासागर में ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ में भाग लेने पहुंचे थे, तूफान के कारण घंटों फंसे रहे

Sep 24, 2018 / 07:54 pm

Mohit Saxena

navy

लापता नौसेना के अधिकारी अभिलाष टॉमी को बचाया गया, शरीर पर आईं गंभीर चोटें

कोच्चि। दक्षिणी हिंद महासागर में ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ में भाग ले रहे नौसेना के अधिकारी अभिलाष टॉमी को बचा लिया गया है, हालांकि वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं। रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि दक्षिण हिंद महासागर को पार करते वक्त उनका सामना तूफान से हुआ, जिस वजह से उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं।
गौरतलब है कि गोल्डन ग्लोब रेस के आयोजकों ने शनिवार को बताया था कि वह लापता भारतीय नाविक को सुरक्षित निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शुक्रवार को तूफान में फंसने की वजह से टॉमी की नौका का संपर्क टूट गया था। कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कमर में गंभीर चोट आई, जिसकी वजह से वह उठ पाने में अक्षम हो गए और नाव में ही फंसे रहे। उनकी नौका पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के तट से लगभग 3,704 किलोमीटर दूर है। इस दौरान उन्होंने एक संदेश भेजा था कि उन्हें चलने में काफी परेशानी हो रही है। स्ट्रेचर की जरूरत पड़ सकती है।
पीठ में आईं गहरी चोटें

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक,तूफान की वजह से 14 मीटर ऊंची लहरें उठ रही थीं। अभिलाष की पाल नौका को इन लहरों से गहरी क्षति पहुंची और वह खुद भी पीठ में गहरी चोट लगने से घायल हो गए। मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नौसेना के पी8आई विमान ने अभिलाष की क्षतिग्रस्त नौका को देखा। इस विमान ने रविवार की सुबह मॉरीशस से उड़ान भरी थी। जब विमान नौका के ऊपर से उड़ा तब कमांडर टॉमी ने रेडियो तकनीक से संकेत दिए।
क्या है गोल्डन ग्लोब रेस

गोल्डन ग्लोब रेस में नाव के माध्यम से 30,000 मील की एकल विश्व यात्रा की जाती है। इनमें उसी तरह की नाव इस्तेमाल की जाती हैं जैसी 50 साल पहले इस रेस में इस्तेमाल हुई थी। इसमें संचार उपकरणों के सिवाय किसी भी नई तकनीक के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होती। टॉमी की नौका भी पहली गोल्डन ग्लोब रेस के विजेता रॉबिन नॉक्स जॉन्स्टन के पोत सुहेली की नकल है।

Hindi News / World / Miscellenous World / लापता नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी को बचाया गया, शरीर पर आईं गंभीर चोटें

ट्रेंडिंग वीडियो