जाधव मामले को लेकर पाकिस्तान का बयान, ICJ के फैसले का ही पालन किया गया अमरीका में 80 से अधिक लोगों की मौत अमरीका में
कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के अुनसार अब तक 80,351 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर मौत की संख्या सभी देशों से सबसे अधिक है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 13,53,534 हो गई है। मौत के आंकड़ों में न्यूयॉर्क सबसे आगे है। यहां पर 3,43,409 मामले सामने आए हैं। वहीं 26,771 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। न्यूजर्सी में संक्रमितों की संख्या 1,38,579 तक पहुंच गई है। इससे 9,255 लोगों की जान चली गई।
मैसाचुसेट्स, इलिनोइस, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो चुकी है। वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 730 लोगों की मौत हो गई । यहां पर मृतकों की संख्या 10,739 हो गई है। संक्रमितों की संख्या 1,56,862 हो गई है। 61,685 मरीज ठीक हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का लगभग 40 प्रतिशत है।