विश्‍व की अन्‍य खबरें

मोदी का शपथ ग्रहण, चीन और पाकिस्तान के लिए सख्त संदेश

30 मई को नरेद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इस बार BIMSTEC देशों के राष्ट्राध्यक्षों तो आमंत्रित किया गया है।
2014 में SAARC देशों का आमंत्रित किया गया था।

May 29, 2019 / 04:14 pm

Anil Kumar

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी 30 मई को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार अपने शपथ ग्रहण में नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) देशों को आमंत्रित किया है, जबकि 2014 में saarc देशों को आमंत्रित किया था। बिम्सटेक देशों में नेपाल , भूटान, म्यांमार, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल है। इसके अलावा बांग्लादेश, मॉरिशस और किर्गिज गणराज्य के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है। सबसे हैरानी और चर्चा का जो विषय पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं करना है। इसको लेकर पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने प्रतिक्रिया भी व्यक्त की। इसके अलावे पड़ोसी देश चीन को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है। अब सवाल उठता है नरेंद्र मोदी ने ऐसा क्यों किया है? नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान व चीन को आमंत्रण न भेजना एक रणनीति का हिस्सा है और दोनों देशों के लिए एक सख्त संदेश भी।

पाकिस्तान: बुलेटप्रूफ वाहनों की अवैध खरीद मामले में नवाज शरीफ पर शिकंजा, NAB ने जले में की पूछताछ

पाकिस्तान को सबक

दरअसल, आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार ने पहले कार्यकाल में पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने की कोशिश की, लेकिन जब पाकिस्तान ने धोखा दिया और उरी व पठानकोट से हमले को अंजाम दिया। जिसके बाद मोदी सरकार ने द्विपक्षीय वार्ता बंद कर दी। 2016 में हुए उरी हमले के बाद पाकिस्तान में आयोजित SAARC सम्मेलन का भी बहिष्कार किया। सबसे महत्वपूर्ण रहा कि सार्क के बाकी देशों ने भी भारत का साथ दिया और सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया। इससे पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया। अब बिम्सटेक देशों के जरिए एक बार फिर से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की कोशिश है। इसके पीछे एक और कारण है कि बिम्सटेक में पाकिस्तान शामिल नहीं है, लिहाजा सार्क के बदले बिम्सटेक को मजबूत कर नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहते हैं। बता दें कि BIMSTEC का गठन 1997 में किया गया था। बिम्सटेक में सार्क के तीन देश (पाकिस्तान, मालदीव और अफगानिस्तान) शामिल नहीं है। सबसे बड़ी बात की इन तीनों देशों में से अफगानिस्तान के साथ भारत के रिश्ते बहुत अच्छे हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि मोदी दूसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर मालदीव जाएंगे और रिश्ता मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

मोदी पाकिस्तान को दे सकते हैं एक और झटका, SCO मीटिंग में इमरान खान से मुलाकात पर संदेह

चीन के सामने मजबूत भारत का पक्ष

नरेंद्र मोदी अब अपनी इस रणनीति से चीन को भी एक कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि भारत अब पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है। दक्षिण एशिया में अपनी ताकत आजमाने और पैठ बनाने को बेकरार चीन के सामने भारत ने अपना दावा पेश कर दिया है। डोकलाम विवाद के बाद भले ही चीन को यह एहसास हो गया हो कि भारत बदल चुका है, लेकिन अब पहले से ज्यादा मजबूती के साथ शपथ लेने जा रहे मोदी चीन को यह इशारों-इशारों में कहना चाहते हैं कि भारत बदल चुका है। चूंकि चीन ने भारत को घेरने के लिए बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) जैसे प्रॉजेक्ट में सार्क व बिम्सटेक देशों को (भूटान व भारत को छोड़कर) अपने साथ जोड़ लिया है, हालांकि भारत ने हमेशा इसका विरोध किया है। अब बिम्सटेक के जरिए ही मोदी चीन को पछाड़ना चाहते हैं। इसलिए शपथग्रहण में बिम्सटेक देशों को आमंत्रित कर पाकिस्तान व चीन को एक संकेत तो दे दिया गया है।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Miscellenous World / मोदी का शपथ ग्रहण, चीन और पाकिस्तान के लिए सख्त संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.