विश्‍व की अन्‍य खबरें

मोदी सरकार का कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला, पाकिस्तान समेत बाकी देशों में क्या होगा असर

मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35ए को हटाया
अब जम्मू-कश्मीर में देश का संबिधान लागू होगा और लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया

Aug 05, 2019 / 02:28 pm

Anil Kumar

लाहौर। कई दिनों से कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर देश-विदेश में चल रही आशंकाओं का दौर सोमवार को केंद्र सरकार के एक फैसले से समाप्त हो गया।

केंद्र सरकार ने राज्य सभा में कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने वाली धारा 370 और 35 ए को समाप्त करने को लेकर प्रस्ताव रखा। जिसके बाद राष्ट्रपति ने इस पर अपनी सहमति दे दी।

इसके साथ ही अब धारा 370 और 35ए समाप्त हो गया है और सरकार ने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीन कर केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया है। इसके अलावा लद्दाख को कश्मीर से अलग एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया है।

artical 370, 35A : धारा 370 खत्म, मोदी सरकार के फैसले पर अलगाववादी, यहां देशवासियों ने मनाया जश्न- देखें वीडियो

इन तमाम घटनाक्रम को लेकर जहां देश में विपक्षी दलों से लेकर सत्ताधारी पार्टी के कुछ घटक दलों ने एतराज जताया है तो वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हलचल देखने को मिल रहा है।

सरकार यह नहीं चाहती थी कि उनके इस फैसले के बाद घाटी का माहौल खराब हो, लिहाजा पहले से ही सैनिकों की तैनाती कर दी। कुछ भी अनहोनी से निपटने के लिए सरकार ने यह कदम ऐहतियात के तौर पर उठाया था।

बहरहाल, जम्मू-कश्मीर के संबंध में मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का असर घाटी, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों के अलावा दुनिया की नजर में क्या होगा, इसे हम समझने की कोशिश करते हैं।

पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा

पहली बात यह है कि जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश होने से सीधे तौर पर केंद्रीय सत्ताधारी पार्टी का दखल होगा। अभी कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान में दशकों से तनाव है। भारत हमेशा से कहता रहा है कि यह द्विपक्षीय मुद्दा है और दोनों देश आपस में मिल-बैठकर इसका समाधान निकालेंगे।

जबकि पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाता रहा है और वैश्वक हस्तक्षेप की मांग करता रहा है। अभी हाल ही में इमरान खान ने अमरीका दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस संबंध में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। इसपर ट्रंप ने मध्यस्थता की पेशकश की थी।

जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का RSS प्रमुख भागवत किया स्वागत

अब मोदी सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने यह दिखाने की कोशश करेगा कि भारत ने पाकिस्तान से बात किए बगैर कश्मीर मामले पर मनमानी कर रहा है। ऐसे में कश्मीर पर भारत के लिए दुनिया के नजर में पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा का असर हो सकता है।

पाकिस्तान यह आरोप लगाता रहा है कि भारत कश्मीर में मानवाधिकार का उल्लंघन कर रहा है। धारा 370 और 35ए के हटाने को लेकर पाकिस्तान ने अभी से ही राग अलापना शुरू कर दिया है कि मोदी सरकार क्षेत्रीय राजनीति दलों व आम कश्मीर नागरिकों के अधिकारों का हनन कर रही है। उनके संवैधानिक अधिकारों का छीना जा रहा है।

इसे लेकर दुष्प्रचार बढ़ेगा, दुनिया की नजरों में भारत की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जाएगा। घाटी में सैनिकों की तैनाती को लेकर बीते दिन इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से दखल देने की मांग भी की थी।

अफगानिस्तान शांति पर असर

मोदी सरकार के इस फैसले का सबसे अधिक असर पाकिस्तान पर देखने को मिलेगा। लेकिन यह भी सही है कि पाकिस्तान पर पड़ने वाला असर वापस भारत के लिए ही खतरनाक साबित हो सकता है।

दरअसल, अफागानिस्तान में शांति बहाली को लेकर अमरीका तालिबान से वार्ता कर रहा है और साथ ही पाकिस्तान इस मामले में अमरीका की मदद कर रहा है। अब ऐसे में यदि पाकिस्तान में कश्मीर मसले को लेकर तनाव रहता है तो इसका सीधा असर अफगानिस्तान पर पड़ेगा।

जम्मू-कश्मीर में खत्म हुआ आर्टिकल 370, पांच प्वाइंट में जानिए क्या-क्या बदलेगा

अफगानिस्तान से अमरीकी सेना के निकलने के बाद पाकिस्तानियों के लिए अफगानिस्तान में हस्तक्षेप आसान हो जाएगा। चूंकि भारत ने अरबों रूपए का प्रोजेक्ट अफगानिस्तान में शुरू किए हैं, यह सब खट्टाई में पड़ सकता है। पाकिस्तान कभी भी नहीं चाहेगा कि भारत अफगानिस्तान में अपना वर्चस्व बढ़ाए।

पाकिस्तानी मीडिया में इस बात का जिक्र है कि अफगानिस्तान में शांति बहाली के बाद पूरी दुनिया का ध्यान कश्मीर विवाद पर जाएगा। इसलिए भारत ने कश्मीरियों के संवैधानिक अधिकारों को छीन रही है।

जम्मू-कश्मीर

चीन के साथ भी बढ़ सकता है तनाव

मोदी सरकार के इस फैसले का असर पाकिस्तान, अफगानिस्तान के अलावा चीन पर भी देखने को मिल सकता है। दरअसल, पाकिस्तान के साथ चीन के अच्छे संबंध हैं और ऐसे में भारत के इस कदम से चीन भी परेशान हो सकता है।

चूंकि चीन पाकिस्तान में हजारों करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट शुरू किया है, यदि पाकिस्तान अस्थिर होता है तो चीन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए चीन कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान में अस्थिरता आए।

धारा 370 हटने के बाद क्या लद्दाख में घर खरीद पाएंगे आप…?

इसके अलावा अब चीनी सीमा पर भी भारतीय गतिविधियों की निगरानी तेज कर दी जाएगी। चूंकि अब लद्दाख एक अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा।

ऐसे में लद्दाख से सटे चीनी सीमा पर कुछ हलचल भी देखने को मिल सकता है। कई ऐसे चीनी प्रोजेक्ट हैं जो लद्दाख के सीमा से होकर गुजर रही है, जिसका भारत ने विरोध भी जताया है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Miscellenous World / मोदी सरकार का कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला, पाकिस्तान समेत बाकी देशों में क्या होगा असर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.