विश्‍व की अन्‍य खबरें

Quad Meet 2020: टोक्यो में जयशंकर-पोम्पियो की हुई मुलाकात, दोनों देशों के बीच साझेदारी पर खुशी जाहिर की

Highlights

क्वाड की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने पोम्पियो और जयशंकर टोक्यो पहुंचे हैं।
चीन के साथ सीमा पर भारत के हालिया तनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात हुई।

Oct 06, 2020 / 06:12 pm

Mohit Saxena

पोम्पियो और जयशंकर टोक्यो पहुंचे

वाशिंगटन। देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात टोक्यो में मंगलवार को अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों से हुई। इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि इतने सारे क्षेत्रों में दोनों देशों की साझेदारी है। ये देखकर उन्हें प्रसन्नता होती है। भारत-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता व समृद्धि के लिए वे काम करेंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण पर WHO का दावा, हर दस में एक व्यक्ति महामारी का हो रहा शिकार

गौरतलब है कि क्वाड की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने पोम्पियो और जयशंकर टोक्यो पहुंचे हैं। ‘क्वाड’ चार देशों का समूह है। इसमें अमरीका और भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया व जापान की हिस्सेदारी है। पोम्पियो और जयशंकर के बीच फोन पर नियमित अंतराल पर बातचीत होती रही है। चीन के साथ सीमा पर भारत के हालिया तनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात हुई है।
इससे पहले अमरीकी विदेश विभाग का कहना था कि पोम्पियो का जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अपने जापानी समकक्ष तोशीमित्सु मोटेगी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

20 हजार खाली कुर्सियों की तस्वीर के जरिए Coronavirus से मरने वालों को दिया सम्मान
पोम्पियो ने अपने साथ सफर कर रहे रिपोर्टर से बातचीत में क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान अहम घोषणाएं और उपलब्धियां हासिल होने की उम्मीद व्यक्त की थी। पोम्पियो के अनुसार यह एक शानदार दौरा है। यह उन मुद्दों का समर्थन करता है,जिसके लिए वे काफी समय से काम कर रहे थे। वे कुछ अहम घोषणाओं और उपलब्धियों की उम्मीद कर रहे हैं।’ टोक्यो जाने से पहले पोम्पियो ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की थी।

Hindi News / World / Miscellenous World / Quad Meet 2020: टोक्यो में जयशंकर-पोम्पियो की हुई मुलाकात, दोनों देशों के बीच साझेदारी पर खुशी जाहिर की

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.