‘डिकेड इन रिव्यू’ रिपोर्ट में खुलासा
संयुक्त राष्ट्र ने यह ऐलान ‘डिकेड इन रिव्यू’ रिपोर्ट में किया है। द न्यूज इंटरनेशनल की गुरुवार को रिपोर्ट के अनुसार, अपने रिव्यू सीरीज (साल 2010 से 2013 भाग) में संयुक्त राष्ट्र ने साल 2010 में आए हैती के भूकंप, 2011 में सीरिया में संघर्ष की शुरुआत और लड़कियों की शिक्षा के लिए किए गए मलाला के काम को भी हाईलाइट किया है।
नेहरू ही नहीं मलाला पर भी पायल रोहतगी ने कहीं थीं भड़काऊ बातें, ये हैं उनके 10 विवादित बयान
‘टीन वोग’ के कवर पेज के लिए भी चुनी गई थी मलाला
इस रिव्यू रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र ने लिखा है, ‘इस हमले का असर दुनियाभर में हुआ था और व्यापक तौर पर इसकी निंदा की गई थी। हर लड़की को स्कूल जाने का अधिकार दिलाने के लिए और लड़कियों के एडवांस शिक्षा को प्राथमिकता देने के प्रयासों को देखते हुए मानव अधिकार दिवस पर यूनेस्को ( UNESCO )के पेरिस स्थित मुख्यालय में मलाला को खास सम्मान दिया गया था।’ गौरतलब है कि हाल ही में दशक के आखिरी मुद्दे पर आधारित पुस्तिका ‘टीन वोग’ के कवर पेज के लिए भी 22 वर्षीय मलाला को चुना गया था।