आठ डिब्बे पटरी से उतरे
जानकारी के मुताबिक, मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा और सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी। यह हादसा तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर हुआ। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटाकी जिले के डहारकी में सोमवार तड़के मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस की आपस में टक्कर हो गई। इससे मिल्लत एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 30 के मारे जाने की खबर है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ट्रेन काटकर निकाल रहे है यात्री
जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के चार घंटे बीत जाने के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं और ना ही हेवी मशीनरी पहुंचाई गई है। बताया जा रहा है कि कई यात्री बुरी तरह फंसे हुए हैं। फंसे हुए यात्री को ट्रेन काटकर ही वहां से निकाला जा सकता है। घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए ले जाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, साढ़े 9 बजे के आसपास मेडिकल टीम वहां पहुंचेगी।
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
पाकिस्तानी अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घोटाकी जिले के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हादसे में करीब 14 बोगियां पलट गई हैं। इनमें से 8 को भारी नुकसान हुआ है। बोगियों में फंसे हुए लोगों को निकालना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। डेप्युटी कमिश्नर ने कहा कि राहत ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। घोटाकी, धारकी, ओबरो और मीरपुर मथेलो के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित करके सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर बुलाया गया है।