पापुआ न्यू गिनी में 7.2 की तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
सुनामी आने की संभावना
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ( Pacific tsunami Warning Centre ) ने कहा कि भूकंप के प्रारंभिक मापदंडों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि भूकंप के केंद्रविन्दु से 1,000 किमी के भीतर स्थित तटों पर खतरनाक सुनामी की लहरें आने की पूरी संभावना हैं। उन्होंने कहा कि सुनामी की संभावना के मद्देनजर सरकारी एजेंसियों को फौरन तटीय इलाकों में किसी भी जोखिस से निपटने के लिए यानी बचाव व राहत कार्य के लिए पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को इसके बारे में सूचित करना चाहिए। गौरतलब है कि इसी महीने के शुरुआत में 6 मई को 7.2 तीव्रता की भूकंप से पापुआ न्यू गिनी कांप उठा था। हालांकि कोई भी हताहत नहीं हुआ था। तो वहीं बीते साल फरवरी में पोपुआ न्यू गिनी में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 150 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 35,000 लोग प्रभावित हुए थे और अरबों रुपए का नुकसान हुआ था। 100 से अधिक इमारतें ढह गई थी।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.