छह हजार अमरीकी सैनिक मौजूद
उन्होंने कहा कि अमरीका ने बीते 20 साल तक अफगानिस्तान में काम किया। अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे खतरनाम आतंकी संगठनों का खात्मा किया और अब यहां से निकलने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक अफगानिस्तान से 18 हजार लोगों यहां से निकाला जा चुका है। वहीं राहत अभियान के लिए अब भी छह हजार अमरीकी सैनिक मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान: तालिबान के खिलाफ विद्रोहियों का पलटवार, छीने तीन जिले
तालिबान के हमले से अफगानिस्तान की जेलों में बंद इस्लामिक स्टेट के कैदियों के रिहा होने पर बाइडेन ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ये बड़ा खतरा साबित होंगे। अफगानिस्तान की हालिया स्थिति पर उन्होंने कहा कि इस कठिन हालात में नाटो काम में लगा है। अमरीका ने ब्रिटेन और फ्रांस जैसे अन्य सहयोगी देशों से भी बात की है।
31 अगस्त की समय सीमा पूरी होने वाली है
अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी को लेकर अमरीका की 31 अगस्त की समय सीमा पूरी होने वाली है। इससे पहले हजारों लोगों को निकाला जाना बाकी है। हालांकि अब इस अभियान काफी तेजी लाई जा रही है। एक रक्षा अधिकारी के अनुसार 250 अमरीकियों सहित लगभग 5,700 लोगों को 16 सी-17 परिवहन विमानों से काबुल से बाहर लाया गया है।