इसी सप्ताह G7 ग्रुप देशों के प्रमुख जिनमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और इतालवी प्रधानमंत्री मारियो द्राघी शामिल हैं, ने इस संबंध में फोन पर भी बातचीत की थी। उसी बातचीत को एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस वर्चुअल मीटिंग की योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़ें
पुतिन ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- हम नहीं चाहते कि यहां आतंकवादी शरणार्थियों की आड़ पर पहुंचे
साकी ने कहा कि मीटिंग में भाग ले रहे नेता अफगान शरणार्थियों के लिए मानवीय सहायता एवं सहयोग उपलब्ध कराने के लिए अन्य योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में अफगानिस्तान और तालिबान को लेकर कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है। यह भी पढ़ें