रिपोर्ट के अनुसार बाइडन ने ट्वीट कर कहा ‘अमेरिका, मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने देश के नेतृत्व के लिए मुझे चुना है। हमारे लिए आगे का काम मुश्किल भरा होगा लेकिन मैं वादा करता हूं कि मैं सभी देशवासियों का राष्ट्रपति रहूंगा- चाहे आपने मुझे वोट किया हो या नहीं। उन्होंने कहा कि जनता ने जो भरोसा जताया है उसे वे पूरा करेंगे। गौरतलब है कि पेंसिल्वेनिया में ट्रंप आगे चल रहे थे, मगर जैसे-जैसे मेल-इन बैलेट के आंकड़े सामने आए, वैसे-वैसे बाइडन विजयी होते दिखाई दिए।
कौन हैं बाइडन? जो बाइडन का पूरा नाम जोसेफ रॉबनेट बाइडन जूनियर है। उनका जन्म 20 नवंबर, 1942 को पेंसिलविनिया राज्य के स्क्रैंटन में हुआ। वे कुल तीन भाई और एक बहन थे। इनमें बाइडन सबसे बड़े थे। उनके पिता कैथोलिक आयरिश मूल से संबंध रखते थे। उनका नाम जोसेफ रॉबनेट बाइडन था। वहीं माता का नाम कैथरीन यूजीन फिननेगन था। बाइडेन के पिता शुरूआत में आर्थिक रूप से कमजोर थे। इस कारण बाइडन का बचपन गरीबी में बीता।