Egypt में 59 प्राचीन ताबूत मिले, पुरात्त्व विभाग को मिली 4 हजार साल पुरानी किताब गौरतलब है कि बीते हफ्ते 74 वर्षीय राष्ट्रपति और उनकी पत्नी कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे। इस के बाद ट्रंप को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर चार दिनों तक उनका इलाज चलता रहा। इसके बाद सोमवार को वे वाइट हाउस लौट गए। वाइट हाउस के चिकित्सक डॉ सीन कॉनले के अनुसार ट्रंप शनिवार से कामकाज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
शुक्रवार को नेवाडा के लास वेगास में एक रैली को संबोधित करते हुए बिडेन ने कहा कि अमरीका को एक ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता है, जो यह जान सके कि देश के नागरिक किन हालातों से गुजर रहे हैं।
उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप पर तंज कसा और कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति को चाहिए कि वह ये देखे कि देश की जनता कहां है और वह कहां जाना चाहती है। आखिरी चीज जो जनता को चाहिए, वह है एक ऐसा राष्ट्रपति जो उसे अनदेखा न करे। आपको हर पल नीचा दिखाने वाले राष्ट्रपति हैं डोनाल्ड ट्रंप।
South Korea: 33 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, 80 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती बिडेन के अनुसार ट्रंप ने बीमार होने के बाद भी लापरवाह भरा रवैया अपनाया है। इसका हमारी सरकार पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने खुद या दूसरों की सुरक्षा को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि ट्रंप जितने वक्त तक राष्ट्रपति रहेंगे उतने समय तक मामले सामने आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण देश में बेरोजगारी दर बढ़ गई है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के अनुसार हूवर के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अमरीकी इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिन्होंने सबसे कम नौकरियां दी हैं। नेवाडा में ओबामा-बिडेन प्रशासन ने सात वर्षों में दो लाख से अधिक लोगों को नौकरियां मिली हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यहां नौकरियों में कमी आई है।