अमरीका का बड़ा फैसला, डोनाल्ड ट्रंप ने गोलन पहाड़ियों को इजराइल का हिस्सा माना
इजरायल और गाजा के बीच मध्यस्था के लिए मिस्त्र की कोशिश
बता दें कि सोमवार को इजरायल की वायुसेना ने गाजा पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए थे। क्योंकि इससे पहले तेल अवीव में हमाल की ओर से एक इमारत को निशाना बनाकर हमला किया गया था। हालांकि बाद में हमास ने बार-बार यह कहा कि दुर्घटनावश रॉकेट गिरा था। इस घटना के बाद इजरायल ने एक के बाद एक कई रॉकेट गाजा पर छोड़े। अब इजरायल और गाजा के बीच सीजफायर कराने के लिए मिस्त्र कोशिश कर रहा है। फिलहाल बातचीत विफल रहा और इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। मालूम हो कि अमरीकी दौरे पर पहुंचे नेतन्याहू ने वापस लौटकर बताया कि अमरीका ने गोलान हाईट्स को इजरायल का अभिन्न अंग माना है जो कि बहुत बड़ी राजनैतिक जीत है।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.