विश्‍व की अन्‍य खबरें

Islamabad में सरकार की मदद से बनेगा पहला हिंदू मंदिर, 10 करोड़ रुपये का खर्च आएगा

Highlights

भगवान कृष्ण के इस मंदिर को इस्लामाबाद (Islamabad) में 20 हजार वर्गफुट के इलाके में बनाया जा रहा है।
इस मंदिर के लिए वर्ष 2017 में जमीन दी गई थी, तीन साल की देरी हो चुकी है।

Jun 24, 2020 / 07:06 pm

Mohit Saxena

पाक पीएम इमरान खान।

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के शहर इस्लामाबाद (Islamabad) यह पहला मौका होगा कि किसी हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। यही नहीं इस मंदिर को बनाने के लिए सरकार भी योगदान देगी। करीब दस करोड़ पाकिस्तानी रुपये इस मंदिर में निर्माण में खर्च किए जाएंगे। भगवान कृष्ण के इस मंदिर को इस्लामाबाद में 20 हजार वर्गफुट के इलाके में बनाया जा रहा है। पाकिस्तान में मानवाधिकारों के संसदीस सचिव लाल चंद्र माल्ही ने इस मंदिर की आधारशिला रखी है।

इस दौरान माल्‍ही ने कहा कि वर्ष 1947 से पहले इस्‍लामाबाद और उससे सटे हुए इलाकों में कई हिंदू मंदिर बने थे। इसमें सैदपुर गांव और रावल झील के पास स्थित मंदिर शामिल है। उन्‍होंने दुख जताया कि इस्‍लामाबाद में अल्‍पसंख्‍यकों के लिए अंतिम संस्कार की जगह भी नहीं है। आजादी के बाद से यहां पर कई मंदिरों को तोड़ दिए गए। इसके साथ कई मंदिरों को बंद कर दिया। यह पहली बार होगा कि पाक सरकार किसी मंदिर के निर्माण में मदद देगी।

10 करोड़ रुपये का खर्च करेगी सरकार

धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूरुल हक कादरी के अनुसार सरकार इस मंदिर के निर्माण पर आने वाला 10 करोड़ रुपये का खर्च खुद करेगी। उन्‍होंने कहा कि पीएम इमरान खान से मंदिर के लिए विशेष सहायता देने की अपील की गई है। इस्‍लामाबाद हिंदू पंचायत की ओर इस मंदिर का नाम श्रीकृष्‍ण मंदिर रखा है। इस मंदिर के लिए वर्ष 2017 में जमीन दी गई थी। हालांकि मंदिर के निर्माण कार्य कुछ कारणों की वजह से 3 साल से लटका है। इस मंदिर परिसर में एक अंतिम संस्‍कार स्‍थल भी होगा। गौरतलब है कि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्‍तान में अल्पसंख्यकों पर काफी अत्याचार हो रहे हैं। आए दिन यहां पर हिंदू समुदाया की बेटियों का अपहरण कर उनका धर्मपरिवर्तन कराया जाता है।

Hindi News / world / Miscellenous World / Islamabad में सरकार की मदद से बनेगा पहला हिंदू मंदिर, 10 करोड़ रुपये का खर्च आएगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.