विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीकी हमले में मारा गया ISIS चीफ आतंकी बगदादी, डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि

ISIS सरगना बगदादी सुरंग से भागने की कोशिश में मारा गया
अमरीकी हमले में बगदादी के तीन बच्चे भी मारे गए

Oct 27, 2019 / 09:07 pm

Anil Kumar

बेरुत। सीरिया में कुर्दों पर तुर्की के हमलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। सीरिया के उत्तर पश्चिम इलाके के एक गांव में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों पर रविवार तड़के हेलीकॉप्टर से हमला किया गया, जिसमें कम से कम नौ आतंकी मारे गए। इस हमले में आतंकी अबु-बकर-अल बगदादी भी मारा गया है।

ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया है कि इस्लामिक स्टेट के सरगना के मारे जाने की खबर अमरीकी मीडिया में आने के बाद हेलीकॉप्टरों ने उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब के बारिशा गांव में एक कार और एक घर को निशाना बनाया।

ट्रंप ने ओबामा के फैसले को किया दरकिनार, क्यूबा जाने वाली उड़ानों पर अमरीका ने लगाया बैन

https://twitter.com/ANI/status/1188448110835462145?ref_src=twsrc%5Etfw

मारा गया बगदादी

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान देते हुए बताया कि रविवार को अमरीकी सैनिकों की कार्रवाई में आतंकी बगदादी को मार गिराया गया है। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले में बगदादी के तीन बच्चे और अन्य सहयोगी भी मारे गए हैं।

ट्रंप ने बयान देते हुए बताया है कि बगदादी आत्मघाती हमले में मारा गया। बगदादी एक सुरंग में छुपा हुआ था। उन्होंने बताया कि बीती रात अमरीकी सैनिकों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में किसी भी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ।

जानें क्यों बार-बार मरने के बाद भी जिंदा हो जाता है बगदादी

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि बगदादी को अमरीकी सैनिकों ने चारों ओर से घेर लिया। जिसके बाद वह काफी देर तक अपने जिन्दगी के लिए गिड़गिड़ाता रहा। बाद में जब बगदादी अपने बच्चों के साथ सुरंग के जरिए भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन कामयाब न होने पर उसने खुद को उड़ा लिया।

उन्होंने कहा कि वह किसी कायर की तरह मारा गया। अब दुनिया और भी सुरक्षित हो गई है। गॉड-ब्लेस अमेरिका.. अबु बकर अल बगदादी मारा गया।

कौन है बगदादी?

बगदादी ISI आतंकी संगठन का सरगना है जो कि ईराक और सीरिया में रहता है। हालांकि इसके सही ठिकाने की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। वह बगदाद शहर में मध्यवर्गीय परिवार में पैदा हुआ था।
शुरू से ही वह कट्टरवादी विचारधारा का था। यहां तक कि अपने परिवार में भी उसने कठिन नियम बनाए थे और लोगों को दंडित भी करता था।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Miscellenous World / अमरीकी हमले में मारा गया ISIS चीफ आतंकी बगदादी, डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.