इराक के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक सूत्र के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार को अल-खलानी स्क्वायर पर प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की। इसमें 135 घायल भी हुए। हमलावर इलाके में वाहनों के काफिले में घुस आए और वहां प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए। यहां लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गईं।
अल-खलानी एक मल्टी-स्टोरी पार्किंग गैरेज के बगल में है,जिस पर दो माह पहले शुरू हुई मौजूदा लामबंदी के बाद से प्रदर्शनकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। यह तहरीर चौक के करीब भी है,जो उस आंदोलन का केंद्र रहा है, इसके कारण पीएम अदेल अब्दुल-महदी को पहले ही इस्तीफा देना पड़ा।
हमलों के बावजूद प्रदर्शनकारियों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। उन्होंने सुधारों की मांग करते हुए अल-खलानी स्कवेयर और तहरीर स्कवेयर पर विरोध प्रदर्शन करना जारी रखा। इराकी राष्ट्रपति बरहम सालेह ने ‘आपराधिक गिरोहों के सशस्त्र आपराधिक हमले’ की निंदा की।