ईरान की 36 वेबसाइट्स को किया ब्लॉक, अमरीका ने लगाया दुष्प्रचार का आरोप
तालिबान का खतरा मंडराया
इंटेलिजेंस का कहना है कि तालिबान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए खतरा मंडराने लगा है। इसी हफ्ते तालिबान ने उत्तरी कुंदूज में एक अहम जिले पर अपना कब्जा जमाया है। तालिबान बल्ख की प्रांतीय राजधानी मजार-ए-शरीफ की भी घेराबंदी करने में लगा हुआ है।
इन कब्जों को देखते हुए नए आकलन के अनुसार राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार सभी अमरीकी सैनिकों की वापसी तक 6-12 माह के अंदर गिर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस तरह से तालिबान सत्ता पर हावी हो रहा है, उसे देखते हुए अफगान सरकार बचना मुश्किल है।
दो साल तक टिक सकती है सरकार
रिपोर्ट में कुछ और अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि सरकार अमरीकी सैनिकों के जाने के छह माह के अंदर गिर सकती है। इससे पहले के आकलन में कहा गया था कि अफगान सरकार अमरीकी वापसी के दो वर्षों तक अपनी स्थिति कायम रख सकती है। मगर हालिया हालात को देखते हुए स्थिति बदल गई है।