विश्‍व की अन्‍य खबरें

भारत अगस्त माह में संयुक्‍त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की संभालेगा कमान, तीन अहम मुद्दों पर रहेगा जोर

यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने संयुक्त राष्ट्र निकाय की भारत द्वारा अध्यक्षता संभाले जाने की पूर्व संध्या पर एक वीडियो संदेश जारी किया।

Jul 31, 2021 / 08:32 pm

Mohit Saxena

UN Security Council

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र परिषद (United Nations Security Council) की कमान इस माह भारत के हाथों में होगी। इस दौरान वह तीन प्रमुख क्षेत्रों समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षण और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की अगुआई करने को तैयार है। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने 15 राष्ट्रों वाले संयुक्त राष्ट्र निकाय की भारत द्वारा अध्यक्षता संभाले जाने की पूर्व संध्या पर एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि हमारे लिए उसी माह में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालना विशेष गौरव की बात है, जिस माह 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में यूएन की इमारत पर तालिबान का हमला, एक सुरक्षा गार्ड की मौत

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन

भारत की अध्यक्षता वाला पहला दिवस सोमवार, दो अगस्त को होगा जब तिरुमूर्ति माह भर के लिए परिषद के कार्यक्रमों पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन करेंगे यानी कुछ लोग वहां पर होंगे, बाकि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार तिरुमूर्ति संयुक्त राष्ट्र के उन सदस्य देशों को कार्य विवरण उपलब्ध कराएंगे जो परिषद के सदस्य नहीं हैं।

सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल एक जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था। 2021-22 कार्यकाल के लिए भारत की यह पहली अध्यक्षता होगी। भारत अपने दो साल के कार्यकाल के अंतिम माह यानी अगले साल दिसंबर में फिर से परिषद की अध्यक्षता करेगा। इस दौरान भारत तीन बड़े क्षेत्रों–समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षण और आतंकवाद रोकथाम को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।

ये भी पढ़ें: WHO ने इन देशों को चेताया, कहा-डेल्टा वेरिएंट के कारण मिडिल-ईस्ट में आई कोरोना की चौथी लहर

समुद्री सुरक्षा भारत की उच्च प्राथमिकता है : तिरुमूर्ति

अपने वीडियो संदेश में, तिरुमूर्ति का कहना है कि समुद्री सुरक्षा भारत की उच्च प्राथमिकता है और सुरक्षा परिषद के लिए इस मुद्दे पर समग्र रूप से रुख अपनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि शांतिरक्षण में हमारी लंबी और अग्रणी भागीदारी काफी उत्साहजनक है। भारत शांतिरक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के विषय पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर सबसे आगे रहने वाले देश के रूप में, भारत आतंकवाद को रोकने के प्रयासों पर लगातार जोर देता रहेगा।

Hindi News / World / Miscellenous World / भारत अगस्त माह में संयुक्‍त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की संभालेगा कमान, तीन अहम मुद्दों पर रहेगा जोर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.