विश्‍व की अन्‍य खबरें

भारत मसूद अजहर के खिलाफ UNSC में सौंपेगा दमदार सबूत, साथ देने को मजबूर होगा चीन

यूएनएसी में मतदान से पहले चीन ने लगाया अड़ंगा
मसूद के आतंकी होने को लेकर मांगा पुख्‍ता सबूत
इससे पहले तीन बार मसूद को बचा चुका है चीन

Mar 13, 2019 / 02:35 pm

Dhirendra

भारत मसूद अजहर के खिलाफ UNSC में सौंपेगा दमदार सबूत, साथ देने को मजबूर होगा चीन

नई दिल्‍ली। पिछले दस साल से चीन जैश प्रमुख मसूद अजहर को आतंकी घोषित होने से लगातार बचा रहा है लेकिन इस बार चीन के लिए पुलवामा के गुनहगार आतंकी को बचा पाना मुश्किल होगा। पी3 देशों और भारत की मुहिम में कोई अड़ंगा न लगा दे इस बात बात के मद्देनजर पुख्‍ता सबूत देने की भी पूरी तैयारी है। जानकारी के मुताबिक इस बार अड़ंगा लगने पर भारत unsc में कई दमदार सबूत पेश करेगा। ताकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्‍ताव पर अंतिम मुहर लग सके।
UNSC: चीन ने आपत्ति दर्ज नहीं की तो मसूद अजहर आज घोषित हो सकता है अंतरराष्‍ट्रीय आतंकी

मसूद को 3 बार बचा चुका है चीन
यूएनएससी में भारत इससे पहले भी कई बार जैश सरगना मसूद अजहर के खिलाफ सबूत पेश कर चुका है, लेकिन चीन हर बार वीटो पावर लगाकर उसे बचा लेता है। ऐसा चीन इससे पहले तीन बार कर चुका है। इस बार भी चीन मसूद अजहर के खिलाफ पुख्‍ता सबूत मांग रहा है।
ब्रेग्जिट डील: ब्रिटिश संसद में PM थेरेसा मे को मिली बड़ी हार, 149 वोटों से गिरा प्रस्‍ताव

फुल प्रूफ डोजियर तैयार
बतौर सबूत भारत इस बार यूएनएससी को मसूद अजहर की कई टेप और जैश-ए-मोहम्मद की कई अन्य टेप सौंपेगा। इसके लिए भारत की ओर से पूरा डोजियर तैयार किया गया है। इस डोजियर में एक ऑडियो टेप है जिसमें मसूद अजहर खुद को जैश ए मोहम्मद का प्रमुख बता रहा है।
जैश पर प्रतिबंध का विरोधी नहीं
चीन इससे पहले 2009, 2016 और 2017 में तीन बार मसूद अजहर को बचा चुका है। जब भी UNSC में प्रस्ताव पेश हुआ तो चीन ने पुख्‍ता सबूत न होने की बात कर प्रस्‍ताव को खारिज करता रहा है। हालांकि चीन जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाने का विरोध नहीं करता है। चीन का कहना था कि मसूद जैश का सरगना है इसका कोई सबूत नहीं है।

Hindi News / World / Miscellenous World / भारत मसूद अजहर के खिलाफ UNSC में सौंपेगा दमदार सबूत, साथ देने को मजबूर होगा चीन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.