scriptअफगानिस्तान में अचानक कोरोना के मामलों में आया उछाल, अब तक 2700 से अधिक संक्रमण के शिकार | In Afghanistan Coronavirus cases increases suddenly | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अफगानिस्तान में अचानक कोरोना के मामलों में आया उछाल, अब तक 2700 से अधिक संक्रमण के शिकार

Highlights

काबुल (Kabul) में 500 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, इनमें 150 लोग संक्रमित पाए गए।
अब तक अफगानिस्तान (Afghanistan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 85 लोगों की मौत।

May 04, 2020 / 12:31 pm

Mohit Saxena

coronavirus in afghanistan

अफगानिस्तान में कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़े।

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में अचानक कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राजधानी काबुल (Kabul) में 500 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें से 150 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए है। देश में कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार की आशंका बढ़ गई है।
Coronavirus: डोनाल्ड ट्रंप का दावा, साल के अंत तक आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन

मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मायार के अनुसार काबुल में संक्रमण के इन मामलों को चिंताजनक बताया है। उन्होंने लोगों से अपील कि वे घरों में ही रहकर इसके प्रसार को कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की अधिक जांचें हो रही हैं। इससे देश में संक्रमण के मामलों में इजाफा होने की संभावना है।
अफगानिस्तान में फिलहाल 2,700 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 85 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां के कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है। अफगानिस्तान में ईरान से भी ढाई लाख से अधिक शरणार्थी लौटे हैं, जोकि इस क्षेत्र में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है।
रूस में 10 हजार से अधिक मामले सामने आए

वहीं रूस में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। देश में पहली बार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक दिन में पांच अंकों में बढ़ी है। अधिकारियों के अनुसार यहां पर 10,633 मामलों में आधे से अधिक मॉस्को से आए हैं। इससे यह चिंता बढ़ गई है कि कहीं मॉस्को की चिकित्सा सुविधा धराशायी न हो जाए। गौरतलब है कि रूस में रिकॉर्ड 1,34,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 1,420 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / world / Miscellenous World / अफगानिस्तान में अचानक कोरोना के मामलों में आया उछाल, अब तक 2700 से अधिक संक्रमण के शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो