यह भी पढ़ें
Coronavirus: Google ने Doodle बनाकर इस अंदाज में कहा हेल्थ वर्कर्स और वैज्ञानिक शोधकर्ताओं को शुक्रिया
सुंदर पिचाई के ट्वीट के अनुसार भारत में कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए गूगल ने 135 करोड़ रुपये का फंड देने की घोषणा की है। यह फंड गिव इंडिया और यूनिसेफ के जरिए भारत को मिल सकेगा। टेस्टिंग उपकरण समेत मेडिकल सप्लाई दी जाएगी गिव इंडिया को दिए फंड से उन लोगों को आर्थिक मदद मिल सकेगी जो कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। उन्हें अपने रोजमर्रा के खर्च को उठाने में दिक्कत का सामना न करना हो। इसके साथ यूनिसेफ के जरिए ऑक्सीजन और टेस्टिंग उपकरण समेत मेडिकल सप्लाई दी जाएगी। गूगल के कर्मी भी भारत के लिए चंदा एकत्र करने के लिए अभियान चला रहे हैं। अभी तक 900 गूगल कर्मियों ने 37 करोड़ रुपये का फंड जमा किया है।
यह भी पढ़ें