कोर्ट के जज सेबेस्टियन बुर्हमैन ने हैरानी जताई, कहा- मामला कल्पना से परे
नील्स हेगल को रंगे हाथों 2005 में एक मरीज को जहर देते हुए पकड़ा था
इस नर्स से जुड़े कई मामले खुद पीड़ित परिवार सामने लेकर आए
•Jun 07, 2019 / 12:54 pm•
Mohit Saxena
जर्मनी: नर्स ने 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुलाया, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
ओल्डेनबर्ग। जर्मनी में एक नर्स की हैवानियत ने स्वास्थ्य क्षेत्र को बदनाम कर दिया है। इस पुरुष नर्स ने 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया। ये आंकड़े और भी बड़े हो सकते हैं। अदालत ने हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस सनसनीखेज मामले को लेकर कोर्ट के जज सेबेस्टियन बुर्हमैन ने हैरानी जताई है। उनका कहना है कि यह मामला समझ से परे है। इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ये मामले 2000 से 2005 के बीच के हैं। नील्स हेगल को रंगे हाथों 2005 में एक मरीज को जहर देते हुए पकड़ा गया था। तब उसे सात साल की सजा हुई थी। इसके बाद कई पीड़ित इस तरह के मामले खुद कोर्ट में लेकर आए।
Hindi News / world / Miscellenous World / जर्मनी: 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर नर्स ने ली थी जान, अब आजीवन कारावास की सजा