विश्‍व की अन्‍य खबरें

तुर्की से न्यूयॉर्क जा रही विमान में मची अफरातफरी, एक एयरहोस्टेस का पैर टूटा, 30 घायल

तुर्की के इस्तांबुल से न्युयॉर्क जा रही विमान के अंदर मची अफरातफरी के कारण 30 घायल।
खराब मौसम के कारण विमान को लैंड कराते समय हुआ यह हादसा।
इस घटना में एक एयरहोस्टेस का पैर टूट गया।
सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Mar 11, 2019 / 06:51 am

Anil Kumar

तुर्की से न्यूयार्क जा रही विमान में मची अफरातफरी, एक एयरहोस्टेस का पैर टूटा, 30 घायल

वाशिंगटन। रविवार को अमरीका के न्यूयार्क में उस वक्त हलचल मच गया जब तुर्की के इस्तांबुल से न्यूयॉर्क जा रही उड़ान को लैंड करने से कुछ देर पहले मौसम की विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ा। इस विषम परिस्थिति के कारण विमान के अंदर अफरातफरी मच गई जिसके कारण 30 लोग घायल हो गए। जेएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा प्रशासन के अनुसार, टर्किश एयरलाइंस उड़ान संख्या 001 में शनिवार शाम 5.35 बजे लैंड करने से 45 मिनट पहले अफरातभरी मच गई। इधर स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में पोर्ट अथॉरिटी ऑफ न्यूयॉर्क एंड न्यूजर्सी के प्रवक्ता स्टीव कोलमैन के हवाले से बताया गया है कि इस हादसे में एक एयरहोस्टेस का पैर टूट गया। कोलमैन ने कहा है कि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने कहा कि पायलट ने आपातकाल की घोषणा की और बताया कि कई यात्री घायल हो गए हैं। बता दें कि आज ही इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया जिसमें 157 लोगों की मौत हो गई।

केन्या जा रही इथोपियन एयरलाइंस का विमान क्रैश, भारत के चार यात्री समेत 157 की मौत

बीते दिन कोलंबिया में हुआ था विमान दुर्घटना

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही शनिवार की रात (लोकल समय) को अमरीका के कोलंबिया में एक विमान दुर्घटना हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। नागरिक सुरक्षा आपात सेवा ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी थी। ट्वीट में बताया गया था कि देश के मध्य पूर्व में द डगलस डीसी 3 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। आगे यह भी बताया गया था कि यह विमान उस वक्त दुर्घटना का शिकार हुआ जब यह सान जोश देल गुआवियारे और विल्लाविसेंसियो के बीच उड़ान पर था।

 

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / World / Miscellenous World / तुर्की से न्यूयॉर्क जा रही विमान में मची अफरातफरी, एक एयरहोस्टेस का पैर टूटा, 30 घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.