विश्‍व की अन्‍य खबरें

France में कोरोना के दूसरी लहर से सहमे लोग, सरकार ने की आपातकाल की घोषणा

HIGHLIGHTS

France Government Declares Health Emergency: कोरोना के दूसरी लहर को देखते हुए फ्रांस सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक बार फिर से स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी है।
इससे पहले मार्च में हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की गई थी, जिसे 10 जुलाई को हटा लिया गया था।
फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 33 हजार पार कर गई है।

Oct 15, 2020 / 03:08 pm

Anil Kumar

France Government Declares Health Emergency, People Suffering From Second Wave Of Coronavirus

पेरिस। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और इससे निपटने के लिए तमाम देशों में अलग-अलग तरह के उपाय किए जा रहे हैं। कई देशों में कोरोना का दूसरी लहर भी देखने को मिल रही है। ऐसे में एहतियातन संपूर्ण लॉकडाउन ( Lockdown ) या पाबंदियां लगाई जा रही है।

फ्रांस में भी कोरोना के दूसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए स्वास्थ्य आपातकाल ( Health Emergency In France ) की घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य आपातकाल के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए विभिन्न नियमों का अनुपालन फ्रांस प्रशासन कराएगा। इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई शहरों में पहले से ही अलर्ट जारी किया गया था।

France में लंबे Lockdown के बाद खुला Eiffel Tower, 3 महीनें से था बंद

बता दें कि इससे पहले फ्रांस सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए मार्च में हेल्‍थ इमरजेंसी की घोषणा की थी। कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने कई तरह की कड़ा पाबंदियां लागू की थी। सरकार ने लोगों से अपील की थी कि बिना किसी महत्वपूर्ण कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें। कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी दिखने के बाद सरकार ने 10 जुलाई को आपातकाल खत्म कर दिया था। लेकिन उसके बाद से अब एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सरकार ने स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी है।

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कई शहरों में अलर्ट जारी

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई शहरों में अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पेरिस और मार्सिले शामिल है। दक्षिण में मोंटपेलियर के प्रांत ने शहर में ज्यादा अलर्ट की घोषणा की है। सरकार ने कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। नए निर्देशों के तहत बार और कैफे को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

इससे पहले बीते शनिवार (10 अक्टूबर) को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश के चार शहरों को अलर्ट रखा गया था, जिसमें दक्षिण-पश्चिम में ल्योन, ग्रेनोवल और सेंट-एटिनी और उत्तर में लिली शहर शामिल हैं।

कोरोना संक्रमण से मोर्चा, 23 अक्टूबर तक चलेगा फिट हेल्थ वर्कर अभियान, अब तक 245 कर्मियों की हुई जांच

हालांकि, आपातकाल की घोषणा को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है। अधिकांश लोगों का मानना है कि पेरिस व अन्य ऐसे जगहों पर रात के कर्फ्यू का भी ऐलान कर सकते हैं, जहां कोरोना वायरस संक्रमण अधिक है। राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, ‘हमें कदम उठाने हैं। हमें कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने की जरूरत है।’

अब तक 33 हजार से अधिक की मौत

आपको बता दें कि बीते रविवार को फ्रांस सरकार की ओर से कोरोना के आंकड़े जारी किए गए। बीते 24 घंटों में 22 हजार 591 नए मामले सामने आए तो वहीं, 104 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही फ्रांस में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 7 लाख 79 हजार से अधिक हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 33,037 तक पहुंच गया है।

पूरे विश्व की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 3.85 करोड़ से अधिक हो चुका है, जबकि 10.9 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / World / Miscellenous World / France में कोरोना के दूसरी लहर से सहमे लोग, सरकार ने की आपातकाल की घोषणा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.