विश्‍व की अन्‍य खबरें

France: सेंट पीटर सेंट पॉल कैथेड्रल में लगी भीषण आग, राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा- विरासत को बचाने में साथ हैं हम

HIGHLIGHTS

फ्रांस सरकार ( Government Of France ) ने गॉथिक शैली में 15वीं सदी में बने इस कैथेड्रल चर्च में लगी भीषण आग की जांच का आदेश दिया है।
राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ( President Emmanuel Macron ) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि नोट्रे-डेम के बाद नांत स्थित सेंट पीटर सेंट पॉल कैथेड्रल में आग ( Fire in St. Peter St. Paul’s Cathedral ) लगी। हम गॉथिक शैली में निर्मित इस विरासत को बचाने में जुटे दमकलकर्मियों के साथ हैं।

 

Jul 18, 2020 / 10:22 pm

Anil Kumar

France: Fierce fire in St. Peter’s St. Paul’s Cathedral, President Macron say We are together to save the heritage

पेरिस। फ्रांस के पश्चिम शहर नांत ( French city of Nantes ) में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, नांत स्थित सेंट पीटर एवं सेंट पॉल कैथेड्रल में भीषण आग ( Fierce fire in St. Peter and St. Paul Cathedral ) लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चर्च के मुख्य द्वार पर लगे शीशे टूट गए। आग की लपटें और धुएं का गुब्बार दूर से देखा जा सकता है। सिटी हॉल के एक अधिकारी ने बताया कि गॉथिक शैली में बने इस कैथेड्रल के अंदर शनिवार की सुबह आग लग गई। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में मौके पर दमकलकर्मी पहुंच गए हैं। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फ्रांस सरकार ( Government Of France ) ने गॉथिक शैली में 15वीं सदी में बने इस कैथेड्रल चर्च में लगी भीषण आग की जांच का आदेश दिया है।

फ्रांस की सरकार को नोट्रे-डेम के पुनर्निमाण के लिए मिला बड़ा सहयोग, कुछ की घंटों में मिले 700 मिलियन यूरो

मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कहा है कि आग लगने से कैथेड्रल की छत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और हालात नियंत्रण में हैं। 15वीं सदी में निर्मित इस कैथेड्रल में इससे पहले 1972 में भीषण आग लगी थी। दमकलकर्मियों ने बीते साल अप्रैल में राजधानी पेरिस स्थित नोट्रे-डेम कैथेड्रल में लगी आग ( Fire in Notre-Dame Cathedral ) से तुलना करने से इनकार किया है। बता दें कि नोत्र डेम में लगी आग ने कैथेड्रल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया था।

राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ( President Emmanuel Macron ) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि नोट्रे-डेम के बाद नांत स्थित सेंट पीटर सेंट पॉल कैथेड्रल में आग लगी। हम गॉथिक शैली में निर्मित इस विरासत को बचाने में जुटे दमकलकर्मियों के साथ हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7umzdj

1972 में लगी थी भीषण आग

आपको बता दें कि 15वीं सदी में निर्मित इस कैथेड्रल में इससे पहले 1972 में भीषण आग लगी थी। नांत की मेयर जोहाना रोलां ने कहा कि यह हमारे इतिहास और विरासत का हिस्सा है। हमारे दिमाग में वह तस्वीर और कहानी है, जो 1972 में घटित हुई थी, लेकिन अभी के हालात वैसे नहीं हैं।

फ्रांस: भीषण अग्निकांड के बाद नोट्रे डेम को 6 वर्षों के लिए किया गया बंद

बताया जा रहा है कि कैथेड्रल में लगी आग से उत्पन्न स्थिति का मुआयना करने के लिए फ्रांस की प्रधानमंत्री ज्यां कास्ते और गृहमंत्री गेराल्ड दारमनी सहित अन्य अधिकारी नांत पहुंचेंगे।

बता दें कि बीते साल अप्रैल में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध फ्रांस के चर्च नोट्रे-डेम में भीषण आग लग गई थी, जिसके कारण पूरा चर्च तबाह हो गया था। यह चर्च 850 वर्ष पुराना था। गिरजाघर नोट्रे डेम में भीषण आग लगने की घटना के बाद से अगले 6 वर्षों के लिए बंद कर दिया गया है।

Hindi News / world / Miscellenous World / France: सेंट पीटर सेंट पॉल कैथेड्रल में लगी भीषण आग, राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा- विरासत को बचाने में साथ हैं हम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.