विश्‍व की अन्‍य खबरें

पहली मुस्लिम मिस यूसए ने शादी के लिए अपनाया ईसाई धर्म

पहली मुस्लिम मिस यूसए रीमा फकीह ने शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया है। वो वासिम सालिबी नाम के क्रिश्चियन लड़के से शादी करने जा रही है

May 07, 2016 / 03:02 pm

कमल राजपूत

Rima fakih

मिशीगन। पहली मुस्लिम मिस यूसए रीमा फकीह ने शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया है। वो इस साल म्यूजिक प्रोड्यूसर वासिम सालिबी नाम के क्रिश्चियन लड़के से शादी करने जा रही है। वासिम मैरोनाइट क्रिश्चियन हैं और दोनों की शादी ईसाई रीति रिवाज से होगी। रीमा और वासिम की शादी इस साल लेबनान में होगी जो कि रीमा को जन्मस्थान भी है। गौरतलब है कि साल 2010 में रीमा को मिस मिशीगन और मिस यूएसए के सम्मान से नवाजा जा चुका है।

मुसलमान से ईसाई धर्म ग्रहण करने वाली रीमा का कहना है कि मेरा परिवार मुस्लिम और ईसाई दोनों में से किसी भी धर्म का पक्ष नहीं लेता।उन्होंने कहा, कभी भी धर्म से मेरी या मेरे परिवार की जिंदगी तय नहीं होती। मेरा परिवार बहुत लिबरल है। हम सभी धर्मों का आदर करते हैं। यहां तक कि धर्म को लेकर मेरी सोच बहुत ही लिबरल है।

रीमा के मुताबिक, उनकी फैमिली ईस्टर पर हमेशा चर्च गई है। उनके घर में क्रिसमस ट्री भी आता था और वो फेस्टिवल सेलिब्रेट भी करते थे। साथ ही वो इस्लामिक फेस्टिवल भी मनाते हैं। यहां तक कि रीमा के एक अंकल भी ईसाई धर्म अपना चुके हैं और पादरी बन गए हैं। रीमा की शुरुआती पढ़ाई बेरुत के कैथोलिक स्कूल से हुई है। इसके बाद 1993 में वो न्यूयॉर्क चले गए। 2003 में रीमा की फैमिली मिशीगन चली गई और वहां कॉलेज में उसने इस्लाम के बारे में जानकारी हासिल की।

Hindi News / world / Miscellenous World / पहली मुस्लिम मिस यूसए ने शादी के लिए अपनाया ईसाई धर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.