आग सबसे पहले विमान के पीछले हिस्से में लगी
रूस की सरकारी मीडिया के मुताबिक, विमान में अचानक भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले विमान के पीछले हिस्से में लगी और फिर देखते ही देखते पूरे विमान में फैल गई। रूस की न्यूज चैनल रसिया-24 ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी यात्रियों को विमान के आपातकाल दरवाजे से बाहर निकाला जा रहा है। अन्य वीडियो में यह भी दिख रहा है कि आग की लपटों के साथ विमान लैंड कर रहा है और उससे काला धुआं उठ रहा है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, विमान में सवार पांच क्रू मेंबर समेत 78 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद सभी को आपातकाल द्वार से बाहर निकाला जाने लगा, इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए। शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक यह एक सुखोई सुपरजेट-100 विमान है, जो मॉस्को के शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे से मरमांस्क जा रहा था।