विश्‍व की अन्‍य खबरें

खंजर का वार करके लोगों का इलाज करता है ये शख्स, पुलिस-आर्मी के जवानों का लगता है तांता

एंजलीटो रैम्बो के पास इलाज कराने पुलिस और आर्मी के जवान भी पहुंचते हैं।

Mar 20, 2018 / 10:14 am

Priya Singh

1/5

फिलीपींस का ये शख्स अपने आपको बाबा बताता है। इस शख्स का दावा है कि इसके पास सुपरनेचुरल शक्तियां हैं।

2/5

इसका ये कहना हैं कि जो इसके पास आता है वो उसे लोहो बना देता है। लोगों को बुलटप्रूफ बनाने का दावा करने वाला ये शख्स लोगों का इलाज खंजर से करता है।

3/5

'आयरन किंग' नाम से मशहूर है ये बाबा लोगों के शरीर पर एक खजर मारकर रोग, भूत-प्रेत को भगाने का दावा करता है।

4/5

एंजलीटो रैम्बो नाम का ये शख्स जब लोगों को चाकू या खंजर से मारता है उसके वार से कोई घाव तो नहीं लगता लेकिन दर्द भी होती है।

5/5

एंजलीटो रैम्बो के पास इलाज कराने पुलिस और आर्मी के जवान भी पहुंचते हैं। अंधविश्वास इतना है कि पुलिसवाले और आर्मी के जवान भी उसके इस पावर को मानते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / World / Miscellenous World / खंजर का वार करके लोगों का इलाज करता है ये शख्स, पुलिस-आर्मी के जवानों का लगता है तांता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.