27 राजदूतों की बैठक में चर्चा पूरे एक साल के बाद ईयू ने विदेशी यात्रियों के लिए यह निर्णय लेने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि ये मौसम विदेशी सैलानियों के लिए घूमने का होता हैं। ईयू के सदस्य देशों के 27 राजदूतों की बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया है कि ऐसे यात्रियों को घूमने के लिए छूट दी जाएगी, जो दो परिस्थितियों पर खरे उतरते हो।
यह भी पढ़ें
अंटार्कटिका में टूटा दुनिया का सबसे बड़ा बर्फ का पहाड़, जानिए क्या है इसका आकार
दो परिस्थितियों में पहले वे यात्री होंगे जो वैक्सीनेटड हैं। इन्हें ईयू और डब्लूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना वैक्सीन दी गई हो। वहीं दूसरा विकल्प ऐसे यात्रियों को छूट देनी है जो ऐसे देशों से हो जहां महामारी नहीं फैली हो या नाममात्र कोरोना के मामले हों। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वीकृत टीकों की सूची में फाइजर-बायोएनटेक, मॉर्डना, जॉनसन एंड जॉनसन, एस्ट्राजेनेका और सिनोफार्म शामिल हैं। यूरोपीय संघ की अनुमोदित टीकों की सूची में रूस और अन्य चीन द्वारा निर्मित टीकों को शामिल नहीं किया गया है। जिन अमरीकियों ने फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन से टीकाकरण प्राप्त किया है, उन्हें अनुमति मिल सकती है। वे यूरोपीय संघ की यात्रा के लिए अर्हता प्राप्त कर सकते हैं। सिनोफार्म वैक्सीन चीन में विकसित पांच टीकों में से एक है और विश्व स्वास्थ्य संगठन, नेचर रिपोर्ट द्वारा उपयोग के लिए अधिकृत होने वाला पहला चीनी टीका है।
यह भी पढ़ें