कट्टरपंथ पर श्रीलंका सख्त, मुस्लिम धर्म उपदेशक जाकिर नाईक का चैनल ‘Peace TV’ बैन
2016 में नाइक के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला
बता दें कि जांच एजेंसी की ओर से दाखिल आरोप पत्र में यह कहा गया है कि जाकिर नाइक के पास रोजगार या फिर कारोबार से आय के कोई भी स्त्रोत नहीं है। इसके बावजूद भी भारत में नाइक के बैंक खातों में 49.50 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए हैं। इसी सिलसिले में जांच एजेंसी ने अब तक दो लोगों आमिर गजदार और नजामुद्दीन साथक को गिरफ्तार भी किया है जो कि नाइक के सहयोगी हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( nia ) ने 2016 में गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून ( UAPA ) के तहत मामला दर्ज किया था। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि बीते तीन सालों में जाकिर नाइक के बैंक खातों में तीन अलग-अलग देशों से 60 करोड़ रुपए आए हैं। ये सभी पैसे जाकिर नाइक के परिवार के सदस्यों से जुड़े बैंक खातों में जमा कराई गई थी। इसके बाद से जांच एजेंसियों ने नाइक पर शिकंजा कसने की तैयारी की। जबतक उसे गिरफ्तार किया जाता उससे पहले ही वह फरार हो गया और मलेशिया में शरण लेकर रह रहा है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.