विश्‍व की अन्‍य खबरें

ट्रंप-इमरान मीटिंग: कश्मीर विवाद पर अमरीकी राष्ट्रपति ने की पहल, कहा- मध्यस्थता के लिए तैयार

Imran Khan US Visit: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान का व्हाइट हाउस में किया स्वागत
प्रधानमंत्री इमरान खान को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Jul 23, 2019 / 02:42 pm

Anil Kumar

वाशिंगटन। अमरीका दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में स्वागत किया। इमरान खान को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

इस दौरान हजारों की संख्या में अमरीकी-पाकिस्तानी नागरिक मौजूद रहे। व्हाइट हाउस में पीएम इमरान खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अन्य नेता भी मौजूद रहे।

व्हाइट हाउस की बैठक के दौरान, ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान पर ‘अभी हमारी बहुत मदद कर रहा है’। इसी दौरान अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद की मध्यस्थता करने की भी पेशकश की।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1153338375539253253?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ReutersIndia/status/1153347065759588354?ref_src=twsrc%5Etfw

इमरान खान ने उठाया कश्मीर मुद्दा

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने की बात कही है।

ट्रंप ने कहा कि यदि न्योता मिला तो पाकिस्तान जाना चाहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि कश्मीर समस्या सुलझाने में वह मदद कर सकते हैं तो जरूर करेंगे।

ट्रंप-इमरान मीटिंग: दबाव में पाक पीएम, अमरीका से संबंध सुधारना होगी बड़ी चुनौती

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्रंप के साथ मुलाकात करते हुए कश्मीर का मुद्दा उठाया। इमरान खान के ट्रंप से कश्मीर विवाद पर मध्यस्थता की मांग की, जिसपर ट्रंप ने कहा वह जरूर कोशिश करेंगे।

आतकंवाद समेत कई मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

ट्रंप प्रशासन के अनुसार, सत्ता संभालने के बाद से व्हाइट हाउस में इमरान खान की पहली यात्रा संभावित रूप से रणनीतिक सहयोगियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार कर सकती है।

ट्रंप प्रशासन ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच एक स्थिर साझेदारी बनाएगी और संबंधों को मजबूत करेगी।

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट करते हुए कहा ‘पीएम इमरान खान ने ट्रम्प से हाथ मिलाते हुए कहा: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यहां ‘नया पाकिस्तान’ के अपने दृष्टिकोण का प्रदर्शित करने और द्विपक्षीय संबंधों के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए हैं’

https://twitter.com/ImranKhanPTI?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/KhanMeetsTrump?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

व्हाइट हाउस के अनुसार, दोनों नेता वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच एक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि लाने के लिए सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने बहुत अधिक संघर्ष देखा है।

दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें आतंकवाद, रक्षा, ऊर्जा, और व्यापार शामिल हैं। दक्षिण एशिया में शांति के लिए स्थितियां बनाने और दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी के लक्ष्य को आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई।

इमरान की अमरीका यात्रा के बीच आतंकी के साथ नजर आए पाक मंत्री, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

उमर अब्दुल्ला ने उठाए सवाल

कश्मीर विवाद पर मध्यस्थता को लेकर ट्रंप की ओर से दिए गए बयान पर भारत में सियासत शुरू हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि क्या भारत सरकार डोनाल्ड ट्रंप को झूठा साबित करने जा रही है।

कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए तीसरे पक्ष की भागीदारी पर भारत सरकार की स्थिति को स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने अपना स्टैंड बदल दिया है?

https://twitter.com/realDonaldTrump?ref_src=twsrc%5Etfw
ट्रंप ने इमरान से बोला झूठ
कश्मीर विवाद पर मध्यस्तता को लेकर ट्रंप ने इमरान खान से झूठ बोला। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने भी उनसे कश्मीर मामले पर चर्चा की है और मध्यस्थता के लिए कहा है।
कश्मीर मामले पर इमरान खान की ओर से मधयस्थता की मांग करने पर ट्रंप ने कहा कि मैं दो हफ्ते पहले पीएम मोदी के साथ था। हम इस विषय पर बात कर रहे थे और उन्होंने वास्तव में कहा था कि ‘क्या आप मध्यस्थ बनना चाहेंगे?’
बता दें कि कश्मीर मसले पर भारत का एक ही स्पष्ट रूक रहा कि इसके समाधान के लिए कोई बी तीसरा पक्ष नहीं होगा। भारत-पाकिस्तान मिलकर आपसी बातचीत के जरिए इसका समाधान निकालेंगे।

इमरान खान के स्वागत में नहीं आया कोई अमरीकी अधिकारी, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

इमरान खान की इस यात्रा में कई बातें खास हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Miscellenous World / ट्रंप-इमरान मीटिंग: कश्मीर विवाद पर अमरीकी राष्ट्रपति ने की पहल, कहा- मध्यस्थता के लिए तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.