विश्‍व की अन्‍य खबरें

डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं, कल से कानूनी जंग करेंगे तेज

जो बाइडेन झूठ बोलकर खुद को विजेता बता रहे हैं।
केवल कानूनी बैलेट्स पेपर की हो गिनती।

Nov 08, 2020 / 08:28 am

Dhirendra

जो बाइडेन झूठ बोलकर खुद को विजेता बता रहे हैं।

नई दिल्ली। जो बाइडेन ( Joe Biden ) का अमरीकी चुनाव जीतने के बाद भी मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) चुनावी हार स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने बाइडेन पर पलटवार करते हुए कहा कि वो झूठ बोलकर ये साबित कर रहे हैं कि वो चुनाव जीत चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि हम सोमवार से अपनी कानूनी जंग तेज करने जा रहे हैं।
जो बाइडेन ने कहा – अमरीका के लिए एकजुट होने का समय, कमला हैरिस बोलीं – मैं पहली महिला जरूर हूं पर आखिरी नहीं

ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन जीत का दावा कर रहे हैं और उन्हें इस मामले में मीडिया का साथ मिल रहा है। ये लोग नहीं चाहते हैं कि सच बाहर आए।
ट्रंप की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि अमरीका के लोग एक निष्पक्ष चुनाव में भरोसा रखते हैं। इसका मतलब यह है कि सभी लीगल बैलेट्स को काउंट किया जाए और जो गैर कानूनी बैलेट हैं उनकी काउंटिंग नहीं हो। यही वो तरीका है जिससे हमारे लोगों को चुनाव प्रक्रिया पर पूरा भरोसा होगा।

Hindi News / World / Miscellenous World / डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं, कल से कानूनी जंग करेंगे तेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.