विश्‍व की अन्‍य खबरें

ट्रंप ने किया सीरिया में पूर्ण संघर्षविराम का ऐलान, तुर्की पर घोषित सभी प्रतिबंध हटाए

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वाइट हाउस में किया ऐलान
तुर्की से हुई सहमति के बाद हटाए सारे प्रतिबंध

Oct 24, 2019 / 10:08 am

Shweta Singh

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया। ट्रंप ने तुर्की से सारे प्रतिबंध हटा लिए हैं। ट्रंप ने बताया कि तुर्की के साथ सीरिय में पूर्ण सीजफायर पर सहमति बन गई है। ट्रंप ने वाइट हाउस में बोलते हुए इस बारे में जानकारी दी। आपको बता दें कि इससे पहले दोनों देशों में 120 घंटों के सीजफायर की सहमति बनी थी, लेकिन तभी तुर्की ने बमबारी जारी रखी थी।

तुर्की पर लगाए सारे प्रतिबंध हटाने का आदेश

बुधवार को ट्रंप ने कहा, ‘ऐसे में मैंने वित्त मंत्री से कहा है कि वो तुर्की पर लगाए सारे प्रतिबंध हटा लें। ये वो प्रतिबंध है जिसकी हमने कुर्दों पर तुर्की के द्वारा किए हमलों के चलते 14 अक्टूबर को घोषणा की थी।’ अपने बयान में ट्रंप ने आगे कहा, ‘सारे प्रतिबंध तब तक खत्म रहेंगे, जब तक तुर्की फिर कुछ ऐसा नहीं करता, जिससे हमें ऐतराज है।’

नए विवाद में फंसे डोनाल्ड ट्रंप, महिला अंतरिक्ष यात्री से बातचीत के वक्त गलत इशारे का लगा आरोप

अमरीका पर कुर्दों को धोखा देने का आरोप

वाइट हाउस में ट्रंप ने यह भी कहा कि वर्षों से तुर्की, सीरिया और हर जगह मौजूद कुर्दों से लड़ते आ रहे हैं। अब किसी और को उस खून से सनी रेत पर लड़ने दिया जाए। आपको बता दें कि अमरीका ने इस महीने की शुरुआत में उत्तरी सीरिया से अपनी सेना वापस बुलाने का ऐलान किया था। इसके दो दिन बाद ही तुर्की ने इस इलाके में हमला कर दिया। ट्रंप के इस फैसले की उनकी पार्टी के नेताओं ने भी आलोचना की थी। कई नेताओं का मानना था कि ट्रंप ने, कभी अपने खास सहयोगी रहे कुर्दों को, धोखा दिया है।

Hindi News / world / Miscellenous World / ट्रंप ने किया सीरिया में पूर्ण संघर्षविराम का ऐलान, तुर्की पर घोषित सभी प्रतिबंध हटाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.