विश्‍व की अन्‍य खबरें

Donald Trump का दावा, कोरोना के कारण चुनाव नतीजों में होगी देरी

Highlights

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी ऐसा कहकर सबको चौंका दिया था।
ट्रंप ने कहा है कि वोटिंग के बाद कई हफ्तों तक परिणाम स्पष्ट नहीं हो सकेगा।

Nov 02, 2020 / 06:53 pm

Mohit Saxena

डोनाल्ड ट्रंप।

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव (US Election 2020) के लिए अब कुछ समय ही बाकी रह गया है। उधर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने आशंका जताई है कि इस बार चुनाव के नतीजों के आने में काफी देरी हो सकती है। देश में इस दौरान अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो सकता है। इससे पहले फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी ऐसा कहकर सबको चौंका दिया था।
Coronavirus: WHO के महानिदेशक को संक्रमित होने का डर, खुद को क्वारंटीन किया

दरअसल जानकारों का मानना है कि अगर नतीजे ट्रंप के पक्ष में नहीं आते हैं तो उनके समर्थक कई इलाकों में परेशानी बन सकते हैं। ट्रंप ने खुद भी एक बहस में यह कह चुके है कि नतीजे आने के बाद वे तय करेंगे कि चुनाव ईमानदारी से हुए हैं या नहीं।
अमरीका में चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में दोनों उम्मीदवारों ने एक दूसरे गढ़ में जमकर प्रचार किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेनसिल्वानिया में कहा है कि वोटिंग के बाद कई हफ्तों तक परिणाम स्पष्ट नहीं हो सकेगा। देश में अराजकता और अव्यवस्था का माहौल हो सकता है। दूसरी ओर डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बिडेन ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मिलकर मिशिगन में प्रचार किया। ओबामा का कहना है कि ट्रंप ने महामारी को कभी गंभीरता नहीं दिखाई है। वहीं बिडेन हमेशा से संक्रमण को लेकर जागरूक रहे हैं और उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है।

Hindi News / world / Miscellenous World / Donald Trump का दावा, कोरोना के कारण चुनाव नतीजों में होगी देरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.