विश्‍व की अन्‍य खबरें

ब्रिटेन से अलग होने को लेकर स्कॉटलैंड में उठी आजादी की मांग, पीएम जॉनसन ने जनमत संग्रह की मांग ठुकराई

2016 में जनमत संग्रह कराया गया था, जब स्कॉटलैंड ने ब्रिटेन के साथ रहने पर सहमति जताई थी

Oct 07, 2019 / 10:33 am

Anil Kumar

एडिनबर्ग। ब्रेक्जिट को लेकर ब्रिटेन में अभी सियासत थमी नहीं है कि एक और व्यापक मुद्दे ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, एक ओर यूरोपियन यूनियन से अलग होने को लेकर ब्रिटेन अपनी तैयारियां कर रहा है, वहीं दूसरी ओर स्कॉटलैंड ने ब्रिटेन से अलग होने को लेकर आन्दोलन छेड़ दिया है।

ब्रिटेन से आजादी की मांग को लेकर स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में शनिवार को ऑल अंडर वन बैनर (एओयूबी) के नेतृत्व में एक विशाल प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कम-से-कम एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया। सभी प्रदर्शनकारी आजादी के समर्थक नारे लगा रहे थे।

स्कॉटलैंड: राजधानी एडिनबर्गा में मशूहर अभिनेता ब्रैडली वेल्श की गोली मारकर हत्या

स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री व स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) की नेता निकोला स्टर्जन ने स्कॉटलैंड की आजादी की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इस आन्दोलन में व व्यक्तिगत तौर पर प्रदर्शनकारियों के बीच नहीं आ पाए लेकिन वह पूरे मन से उनके साथ हैं। एसएनपी की ओर से जोआना चेरी ने इस आन्दोलन में शामिल होकर प्रदर्शनकारियों का उत्साह बढ़ाया।

पीएम बोरिस जॉनसन ने जनमत संग्रह से किया इनकार

आपको बता दें कि 2016 में ब्रिटेन के साथ रहने या नहीं रहने को लेकर जनमत संग्रह कराया गया था, तब स्कॉटलैंड ने सहमति जताई थी। लेकिन अब बिना शर्त ब्रेक्जिट के मुद्दे पर घिरी ब्रिटिश सरकार से स्कॉटलैंड के लोग अब आजादी को लेकर फिर से जनमत संग्रह कराने की मांग कर रहे हैं।

स्कॉटलैंड: पूर्व उपमंत्री पर लगे यौन शोषण के 14 आरोप, सुनवाई के दौरान किया ये चौंकाने वाला काम

हालांकि जनमत संग्रह कराने की प्रदर्शनकारियों की मांग को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा है कि ज्यादा जनमत संग्रह कराने से अराजकता पैदा हो सकती है।

मालूम हो कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन के साथ बिना शर्त 31 अक्टूबर को अलग हो जाएगा। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर 31 अक्टूबर को हम यूरोपियन यूनियन से अलग हो जाएंगे। हालांकि विपक्ष इसको लेकर लगातार विरोध जता रहा है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Miscellenous World / ब्रिटेन से अलग होने को लेकर स्कॉटलैंड में उठी आजादी की मांग, पीएम जॉनसन ने जनमत संग्रह की मांग ठुकराई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.