राष्ट्रीय मौसम केंद्र ( NWC ) ने कहा कि तूफान के धीरे-धीरे मजबूत होने की उम्मीद है। तूफान की रफ्तार 80 से 100 किमी के बीच रही है। यह तूफान मिसिसिपी नदी के मुहाने से लगभग 310 मील (500 किलोमीटर) दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था। इस तूफान के चलते इस सप्ताह के अंत तक पूर्वी टेक्सास से फ्लोरिडा तक भारी बारिश होने की उम्मीद है।
Coronavirus संकट के बीच अमेरिका में तबाही मचा रहा Cyclone Cristobal, कई शहरों में बाढ़
पूर्व की और बढ़ा तूफान
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अमेरिका के लुइसियाना में ट्रॉपिकल स्टॉर्म ‘क्रिस्टोबाल’ तक पूर्व की ओर बढ़ गया। अलबामा द्वीप और उससे सटे शहर के कुछ हिस्सों में तूफान आ गया। इन क्षेत्रों के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। मिसिसिपी नदी के मुहाने और ग्रैंड आइल के आसपास 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति से हवाओं ने कई स्थानों पर बाढ़ का खतरा पैदा किया। तूफान के बल ने खाड़ी तट पर भारी वर्षा की और फ्लोरिडा पंडाल क्षेत्र के बड़े क्षेत्रों को खतरा पैदा कर दिया।
अगले 24 घंटे होंगे खतरनाक
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान तूफान और शक्तिशाली हो सकता है। इससे कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी टेक्सास और आसपास के इलाकों में 10 जून तक बाढ़ के हालात बन सकते हैं।