Coronavirus संकट के बीच अमेरिका में कुदरत की मार, अब ‘टॉरनेडो’ मचा रहा भारी तबाही
मंगलवार को हाई अलर्ट
नेशनल वेदर सर्विस ( NWS ) ने मंगलवार के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। द वेदर चैनल के मुताबिक, मध्य अमेरिका में मौसम का यह नया सिस्टम मंगलवार को सक्रिय होगा। जिससे मंगलवार को मिसिसिपी घाटी से दक्षिणी मैदानों में भारी बारिश और भयंकर तूफान आ सकता है। मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन और लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है। बता दें कि दक्षिण अमेरिका के कई भागों में टॉरनेडो तूफान ( Tornado Storm ) ने पिछले तीन दिन से काफी तबाही मचा रखी है।
कोरोनो वायरस से जूझ रहे डोनाल्ड ट्रंप, व्हाइटहाउस में दिन-रात कर रहे हैं काम
दक्षिणी अमेरिका में सबसे ज्यादा खतरा
रिपोर्ट के मुताबिक, तेज और भयानक आंधी-तूफान का सबसे बड़ा खतरा दक्षिणी अमेरिका में है। साथ ही मिसौरी के कुछ हिस्सों से दक्षिणपूर्वी केंसास, पूर्वी ओक्लाहोमा, उत्तरी एवं पूर्वी टेक्सास, अर्कांसस और उत्तरी लुइसियाना में भी खतरा मंडरा रहा है। इन इलाकों में तेज हवाओं, भारी ओलावृष्टि और बवंडर का भी सामना करना पड़ सकता है।
बाढ़ के हालात
पिछले कुछ दिनों से भयंकर तूफान, भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए है। नेशनल वेदर सर्विस ने आगामी दिनों के लिए बाढ़ के उच्चतम खतरे की चेतावनी दी है।