बेकाबू कोरोना का कहर: पाकिस्तान से लौटे 100 सिख श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव
यूएई ने भारतीय यात्रियों पर दस दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया
एनसीईएमए ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि यूएई ने भारतीय यात्रियों पर दस दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। यूएई की ओर से यह प्रतिबंध 25 अप्रैल से चार मई तक लागू रहेगा। लेकिन राजनयिक मिशन में शामिल नागरिकों, अधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, व्यावसायिक विमानों और गोल्डन रेजीडेंसी धारकों को इस फैसले से बाहर रखा गया है। अभी दो दिन पहले ही ब्रिटेन ने भी एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत को उन देशों की रेड लिस्ट में डाल दिया था, जिसके तहत गैर-ब्रिटिश और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन आने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही विदेश से लौटने वाले ब्रिटिश लोगों को होटल में 10 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया था।
Coronavirus: देश में एक वैक्सीन के 3 दाम, सोनिया गांधी ने PM को चिट्ठी लिख उठाए सवाल
गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,081 केस
आपको बता दें कि यूएई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,081 केस रिकॉर्ड किए गए। जबकि अब तक 203,232 टेस्ट किए गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यूएई में कोरोना वायरस के अब तक 504,872 केस दर्ज किए जा चुके हैं।