विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus: फाइजर और बायोटेक का दावा, वैक्सीन से महामारी का होगा खात्मा

Highlights

कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा कारगर साबित हो रही है।
दुनियाभर में वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक बांटे जाने का लक्ष्य है।

Nov 16, 2020 / 02:51 am

Mohit Saxena

कोरोना वायरस वैक्सीन।

वाशिंगटन। फाइजर और बायोटेक द्वारा बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि ये लोगों को जल्द दी जाने लगी जाएगी। वैक्सीन के निर्माताओं में से एक ने रविवार इस बात का दावा किया है। दोनों कंपनी बायोटेक और फाइजर का दावा है कि उनकी कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा कारगर साबित हो रही है।
Donald Trump ने पहली बार माना राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन की हुई जीत

बायोटेक के सह संस्थापक उगूर साहिन का कहना है कि अगले साल अप्रैल तक दुनियाभर में वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक बांटे जाने का लक्ष्य है। हालांकि अपेक्षित परिणाम आने पर ही इसकी इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़ा प्रभाव हमें बाद में दिखेगा। यानि गर्मियों तक हमें संक्रमण दर कम करने आसानी होगी। इसके साथ अगली सर्दियों तक हम उच्च टीकाकरण दर प्राप्त कर सकेंगे।
ट्रंप, बिडेन, ओबामा समेत दुनिया के कई दिग्गजों ने दी दिवाली की बधाई, इस कालकार की मिमिक्री हो रही वायरल

महामारी को खत्म कर देगी

बायोटेक के सह संस्थापक साहिन का दावा है कि वैक्सीन वायरस पर बड़ा असर दिखाएगी। ये महामारी को खत्म करने में कारगर साबित होगी। साहिन के अनुसार वैक्सीन का पूरा डेटा तीन हफ्ते में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोरोना वायरस को रोक सकेगी। मगर यह ट्रांसमिशन को रोक सकेगी या नहीं, इसका जवाब अभी नहीं मिला है। साहिन के अनुसार वैक्सीन एक साल के लिए सुरक्षा देगी और हर साल एक बूस्टर की जरूरत पड़ सकती है।

Hindi News / World / Miscellenous World / Coronavirus: फाइजर और बायोटेक का दावा, वैक्सीन से महामारी का होगा खात्मा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.